उन्नाव: रविवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय चोरों के एक गैंग को उस समय धर दबोचा जब वह किसी चोरी की फिराक में थे. पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से आभूषण समेत असलहा बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है.
यात्रियों के बैग करते थे चोरी
- उन्नाव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निजाम खान, अशफाक, अफसर, मिंटू को मिर्री चौराहे के पास धर दबोचा.
- पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों के पास से तमंचा सहित कारतूस और चोरी किए आभूषण बरामद किए हैं.
- इस गिरोह ने अब तक कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली और उन्नाव में कई वारदातों को अंजाम दिया है.
- यह गिरोह यात्रियों के बगल में बैठकर उनके बैग में रखी नगदी, सोने के आभूषण चोरी कर लेता था.
चोरी के कौन-कौन से ठिकाने
पूछताछ में गिरोह ने कई घटनाओं को कबूला है जिनमें उन्नाव से अचलगंज बिहार रोड पर, रायबरेली से रतापुर रोड, लखनऊ में मोहनलालगंज रोड पर भी सवारियों की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी करने की बात को कबूल किया है.
यह एक ऐसा गैंग था जो यात्रियों के बगल में बैठ कर उनके बैग में रखे हुए सोने चांदी के आभूषण, नगदी को पार कर देता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हे गिरफ्तार किया है. इस गैंग के पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और लगभग 21 ग्राम सोना और 900 ग्राम चांदी बरामद की गई है. जिले में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक