उन्नाव: स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 में गंगा घाट नगर पालिका ने बाजी मारी है. 50 हजार से 1 लाख की पापुलेशन स्वच्छ सर्वेक्षण में बेस्ट क्लीननेस सिटी का अवार्ड जीता है. साथ ही देश में संपूर्ण स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में 8वां स्थान हासिल किया है. ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत शहरी एवं आवास राज्यमंत्री भारत सरकार ने पुरस्कार की घोषणा की है. जो जिले के लिए बड़े ही सम्मान की बात है. डीएम ने पुरस्कार का क्रेडिट नगर पालिका अध्यक्ष व नगर वासियों को दिया है. जनपद की अन्य नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेने की अपील की.
दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 के तहत शुक्रवार को स्वच्छता महोत्सव शहरी स्वच्छता चैंपियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारत सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार शहरी एवं आवास हरदीप एस पुरी ने ऑनलाइन पुरस्कार कार्यक्रम माध्यम से विभिन्न कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली देश की नगर पालिका परिषद को पुरस्कत कर स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी का उत्साह भरा. वहीं जिले की गंगा घाट नगर पालिका ने 50 हजार से एक लाख आबादी की श्रेणी में क्लीननेस स्वछता सिटी में पहला स्थान हासिल किया है.
एनआईसी में ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम शहरी एवं आवास राज्यमंत्री भारत सरकार हरदीप एस पुरी ने गंगा घाट नगर पालिका अध्यक्ष रंजना गुप्ता, डीएम रवींद्र कुमार को उपलब्धि पर बधाई दी. वहीं डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 में गंगा घाट नगर पालिका ने बाजी मारी है. 50 हजार से 1 लाख की पापुलेशन स्वच्छ सर्वेक्षण में बेस्ट क्लीननेस सिटी का अवार्ड जीता है. नगर पालिका अध्यक्ष रंजना गुप्ता व ईओ सुनील मिश्रा के प्रयास को सराहा. डीएम ने उपलब्धि पर नगर पालिका परिषद के निवासियों व अधिकारियों को बधाई दी है.