उन्नाव: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जेल में भीड़ कम करने की बात कही थी. इसके तहत अब योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि जेलों में भीड़ को कम किया जाए और साथ ही कुछ कैदियों को रिहा भी किया जाए. इसी पर काम करते हुए उन्नाव जिला जेल प्रशासन ने कैदियों की रिहाई के लिए 83 कैदियों की लिस्ट बनाकर शासन को भेजी है, जिसके बाद अब शासन यह सुनिश्चित करेगा कि किन कैदियों की रिहाई कितने समय के लिए की जाए.
दरअसल देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की सभी जेलों से बंदियों को छोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद उन्नाव जिले की जेल से भी 83 बंदियों को छोड़ने के लिए सूची शासन को भेजी गई है. शासन को भेजी गई 83 बंदियों की सूची में 34 बंदी सजायाफ्ता हैं, जबकि 39 बंदी विचाराधीन हैं.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते यह कदम उठाया गया है. उन्नाव जिला कारागार में 1000 से ज्यादा बंदी हैं, जिसमें करीब 300 बंदी सजायाफ्ता हैं. इसमें 34 बंदियों की सूची पैरोल पर छोड़ने के लिये शासन को भेजी गई है, जबकि 49 बंदियों की सूची एडीजे को भेजी गई है.