ETV Bharat / state

उन्नाव: लॉकडाउन में किसानों को मिली राहत, मंडियों तक पहुंचने का मिला पास - उन्नाव डीएम रवीन्द्र कुमार

लॉकडाउन में प्रदेश के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न प्रयास जारी हैं. यूपी के उन्नाव जिले में किसानों की समस्या सुनने के बाद डीएम ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे सब्जी की खेती करने वाले किसानों ने राहत की सांस ली.

unnao news
खेत से टमाटर तोड़ती महिलाएं
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:49 AM IST

उन्नाव: कोरोना के कारण देश के किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी. किसानों की फसल खेत में खड़ी है और उसे काटने के लिए न तो मजदूर मिल रहे हैं न ही मशीन उपलब्ध हो पा रही है. किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्नाव डीएम द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. जिससे जिले के किसानों ने राहत की सांस ली है.

unnao news
टमाटर तोड़ते किसान.

डीएम रवीन्द्र कुमार के आदेश पर किसानों के फसल की कटाई, मडाई के साथ-साथ अनाज और फल-सब्जी को मण्डी में ले जाकर सही दाम पर बिक्री करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. दरअसल, बीते दिनों डीएम द्वारा क्वारेंटाइन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक सिरौसी के ग्राम भतावा के किसानों ने शिकायत की थी कि उनके खेतों में टमाटर, लौकी, खीरा आदी खराब हो रहे हैं. लाॅकडाउन के कारण वह सब्जी बाजार व मंडी तक नहीं ले जा पा रहे हैं. जिससे उनकी आमदनी भी ठप हो गई है.

unnao news
ताजे टमाटर.

किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने उन्हें समाधान का आश्वासन दिया और अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए. उप कृषि निदेशक ने बताया कि सब्जी उत्पादक 452 किसानों को सब्जी बेचने के लिए मण्डी ले जाने के पास दिए गए हैं. इसके अलावा जनपद में गेहूं फसल की कटाई-मडाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टर रीपर के कुल 128 पास जारी किए गए हैं.

unnao news
टमाटर के पौधों की देखभाल करती महिलाएं.

अब किसान ग्राम-प्रधान द्वारा या आपस में समूह बनाकर लोडर, पिकअप, ट्रैक्टर में बाजार व मंडी तक सब्जी ले जा सकते हैं. इसी कड़ी में आज ग्राम-भतावा से 125 कुन्तल टमाटर बिक्री हेतु उन्नाव मण्डी ले जाया गया. जनपद के किसानों की सब्जी बिकने से उनकी आर्थिक स्थित में सुधार आएगा. वहीं, डीएम की इस पहल को सभी किसानों ने सराहा है.

उन्नाव: कोरोना के कारण देश के किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी. किसानों की फसल खेत में खड़ी है और उसे काटने के लिए न तो मजदूर मिल रहे हैं न ही मशीन उपलब्ध हो पा रही है. किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्नाव डीएम द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. जिससे जिले के किसानों ने राहत की सांस ली है.

unnao news
टमाटर तोड़ते किसान.

डीएम रवीन्द्र कुमार के आदेश पर किसानों के फसल की कटाई, मडाई के साथ-साथ अनाज और फल-सब्जी को मण्डी में ले जाकर सही दाम पर बिक्री करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. दरअसल, बीते दिनों डीएम द्वारा क्वारेंटाइन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक सिरौसी के ग्राम भतावा के किसानों ने शिकायत की थी कि उनके खेतों में टमाटर, लौकी, खीरा आदी खराब हो रहे हैं. लाॅकडाउन के कारण वह सब्जी बाजार व मंडी तक नहीं ले जा पा रहे हैं. जिससे उनकी आमदनी भी ठप हो गई है.

unnao news
ताजे टमाटर.

किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने उन्हें समाधान का आश्वासन दिया और अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए. उप कृषि निदेशक ने बताया कि सब्जी उत्पादक 452 किसानों को सब्जी बेचने के लिए मण्डी ले जाने के पास दिए गए हैं. इसके अलावा जनपद में गेहूं फसल की कटाई-मडाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टर रीपर के कुल 128 पास जारी किए गए हैं.

unnao news
टमाटर के पौधों की देखभाल करती महिलाएं.

अब किसान ग्राम-प्रधान द्वारा या आपस में समूह बनाकर लोडर, पिकअप, ट्रैक्टर में बाजार व मंडी तक सब्जी ले जा सकते हैं. इसी कड़ी में आज ग्राम-भतावा से 125 कुन्तल टमाटर बिक्री हेतु उन्नाव मण्डी ले जाया गया. जनपद के किसानों की सब्जी बिकने से उनकी आर्थिक स्थित में सुधार आएगा. वहीं, डीएम की इस पहल को सभी किसानों ने सराहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.