उन्नावः कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं उन्नाव पुलिस प्रशासन सड़कों पर अनाउंस कर लोगों को लॉकडाउन की जानकारी दे रही है. जिले में दुकानदारों को दुकानें बंद करने और अपनी दुकान पर दो से ज्यादा लोगों को न खड़े करने की अपील की जा रही है. साथ ही आदेश न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्नाव पुलिस प्रशासन कह रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां लगभग 200 देश इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का सफल आयोजन किया गया. उसके बाद भी देश के हालात बिगड़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करने का आदेश कर दिया है. जिसका पालन कराने के लिए उन्नाव पुलिस प्रशासन सड़कों पर घूम रहे लोगों को लॉकडाउन की सूचना दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कोरोना पर लापरवाही पड़ी भारी, गेस्ट हाउस संचालक पर दर्ज मुकदमा
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि जैसा कि सरकार का आदेश आया है कि पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. उसी की जानकारी देने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी है. दुकानदारों तथा लोगों को समझा रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वह घर पर रहे. विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें.