ETV Bharat / state

उन्नाव में पत्रकार बनकर बाइक लेकर फरार हो गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में बकरी पालक को धमका कर बाइक लूटने का आरोप दो अज्ञात पत्रकारों पर लगा है. हयातनगर भौंरा निवासी नूर हसन के अनुसार हाथ में माइक और गले में प्रेस का कार्ड लटकाए दो युवक झांसा देकर उसकी बाइक हड़प ले गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:42 PM IST

उन्नाव में पत्रकार बनकर बाइक लेकर फरार हो गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस.

उन्नाव : उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में पत्रकार बनकर दो लुटेरों ने बाइक के कागज देखने के नाम पर मारपीट की और पशुपालक की बाइक छीन कर रफूचक्कर हो गए. भुक्तभोगी के अनुसार कथित पत्रकारों ने थाने आकर बाइक ले जाने की बात कही थी, लेकिन क्षेत्र के बेहटा मुजावर और बांगरमऊ थाने में बाइक नहीं मिली. ठगी का एहसास होने पर भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है.

उन्नाव में पत्रकार बनकर बाइक लेकर फरार हो गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस.
उन्नाव में पत्रकार बनकर बाइक लेकर फरार हो गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस.
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम हयातनगर भौंरा निवासी नूर हसन के अनुसार उसकी बकरी बीमार हो गई थी. वह बकरी को बाइक पर लादकर पड़ोसी गांव गंज जलालाबाद दवा लेने गया था. इलाज कराने के बाद नूर हसन बकरी को बाइक पर लादकर घर लौट रहा था. रास्ते में ग्राम कलवारी के निकट शारदा नहर पुल पर नूर हसन ने बाइक रोकी और बकरी के लिए सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से पत्ते तोड़ने लगा. इसी दौरान हाथ में माइक और गले में प्रेस का कार्ड लटकाए दो युवक बाइक से आ धमके और अपने को पत्रकार बता हुए बाइक के कागज मांगे. इस पर नूरहसन ने ऐतराज जताया तो कथित पत्रकारों ने मारपीट की और जबरन बाइक लेकर थाने आने को कहा.

नूरहसन के अनुसार अगले दिन वह बेहटा मुजावर और बांगरमऊ थाने गया, लेकिन दोनों ही थानों में बाइक नहीं मिली. इस पर उसके ठगी का अहसास हुआ और घटना की तहरीर कोतवाली बांगरमऊ में दी. वहीं मीडिया से बात करते हुए सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली में एक युवक ने तहरीर दी है. आरोप है कि उसके साथ दो लड़के पत्रकार बनकर बाइक छीन ले गए हैं. तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें : लोनी से सपा प्रत्याशी ने नाम लिया वापस, लखनऊ में आरएलडी ने सपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

उन्नाव में पत्रकार बनकर बाइक लेकर फरार हो गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस.

उन्नाव : उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में पत्रकार बनकर दो लुटेरों ने बाइक के कागज देखने के नाम पर मारपीट की और पशुपालक की बाइक छीन कर रफूचक्कर हो गए. भुक्तभोगी के अनुसार कथित पत्रकारों ने थाने आकर बाइक ले जाने की बात कही थी, लेकिन क्षेत्र के बेहटा मुजावर और बांगरमऊ थाने में बाइक नहीं मिली. ठगी का एहसास होने पर भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है.

उन्नाव में पत्रकार बनकर बाइक लेकर फरार हो गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस.
उन्नाव में पत्रकार बनकर बाइक लेकर फरार हो गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस.
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम हयातनगर भौंरा निवासी नूर हसन के अनुसार उसकी बकरी बीमार हो गई थी. वह बकरी को बाइक पर लादकर पड़ोसी गांव गंज जलालाबाद दवा लेने गया था. इलाज कराने के बाद नूर हसन बकरी को बाइक पर लादकर घर लौट रहा था. रास्ते में ग्राम कलवारी के निकट शारदा नहर पुल पर नूर हसन ने बाइक रोकी और बकरी के लिए सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से पत्ते तोड़ने लगा. इसी दौरान हाथ में माइक और गले में प्रेस का कार्ड लटकाए दो युवक बाइक से आ धमके और अपने को पत्रकार बता हुए बाइक के कागज मांगे. इस पर नूरहसन ने ऐतराज जताया तो कथित पत्रकारों ने मारपीट की और जबरन बाइक लेकर थाने आने को कहा.

नूरहसन के अनुसार अगले दिन वह बेहटा मुजावर और बांगरमऊ थाने गया, लेकिन दोनों ही थानों में बाइक नहीं मिली. इस पर उसके ठगी का अहसास हुआ और घटना की तहरीर कोतवाली बांगरमऊ में दी. वहीं मीडिया से बात करते हुए सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली में एक युवक ने तहरीर दी है. आरोप है कि उसके साथ दो लड़के पत्रकार बनकर बाइक छीन ले गए हैं. तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें : लोनी से सपा प्रत्याशी ने नाम लिया वापस, लखनऊ में आरएलडी ने सपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.