उन्नाव : उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में पत्रकार बनकर दो लुटेरों ने बाइक के कागज देखने के नाम पर मारपीट की और पशुपालक की बाइक छीन कर रफूचक्कर हो गए. भुक्तभोगी के अनुसार कथित पत्रकारों ने थाने आकर बाइक ले जाने की बात कही थी, लेकिन क्षेत्र के बेहटा मुजावर और बांगरमऊ थाने में बाइक नहीं मिली. ठगी का एहसास होने पर भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है.
नूरहसन के अनुसार अगले दिन वह बेहटा मुजावर और बांगरमऊ थाने गया, लेकिन दोनों ही थानों में बाइक नहीं मिली. इस पर उसके ठगी का अहसास हुआ और घटना की तहरीर कोतवाली बांगरमऊ में दी. वहीं मीडिया से बात करते हुए सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली में एक युवक ने तहरीर दी है. आरोप है कि उसके साथ दो लड़के पत्रकार बनकर बाइक छीन ले गए हैं. तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लोनी से सपा प्रत्याशी ने नाम लिया वापस, लखनऊ में आरएलडी ने सपा प्रत्याशी को दिया समर्थन