उन्नाव : उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शाहगंज मोहल्ले में संचालित बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में एक सांड घुस गया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जमकर मौजूदा सरकार पर तंज कसे थे. इस हो हल्ला और फजीहत के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिका की टीम ने सांड को पकड़कर गौशला भेज दिया है. बहरहाल चर्चा है कि ऐसे तमाम सांड क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों के खतरा बने हैं और फसलों को चौपट कर रहे हैं. उन्हें कब और कौन पकड़ेगा. Unnao Bull Caught
-
सांड की क्या गलती किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुँच गया होगा pic.twitter.com/v6CsW9egBN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सांड की क्या गलती किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुँच गया होगा pic.twitter.com/v6CsW9egBN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 10, 2024सांड की क्या गलती किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुँच गया होगा pic.twitter.com/v6CsW9egBN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 10, 2024
बता दें, बीते दिनों उन्नाव शहर के शाहगंज मोहल्ले में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में एक सांड बैंक में घुस गया था. सांड को अचानक बैंक में देख वहां मौजूद उपभोक्ता औ कर्मचारी अवाक रह गए और बैंक में अफरातफरी का माहौल हो गया. किसी तरह बैंक कर्मचारियों ने सांड को बैंक से बाहर किया था. इसके बाद सांड को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लेकर लोगों के अलावा विपक्षी पार्टियों ने मौजूदा सरकार पर जमकर तंज भी कसे थे. सांड पकड़ने वाले अधिकारियों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए वह बैंक में घुस गया था. Unnao Bull Caught
अखिलेश के एक्स पर पोस्ट के बाद मचा था हड़कंप : अखिलेश यादव ने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा था कि "सांड की क्या गलती, किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुंच गया होगा". सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल होने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी व नगर पालिका की टीम ने बैंक में घुसने वाले सांड को पकड़कर गौशाला भेज दिया है. Unnao Bull Caught
यह भी पढ़ें : बैंक के कैश काउंटर तक पहुंच गया सांड़, मची भगदड़, VIDEO: सपा ने ली चुटकी
साक्षी महाराज बोले, भगवान राम के विराजमान होने के बाद धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक करेंगे