उन्नावः जिले में बुधवार की देर रात कोरोना वैक्सीन के पहुंचते ही लोगों का इंतजार खत्म हो गया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 13,880 वैक्सीन की डोज उन्नाव पहुंच गई है. जिला अस्पताल में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वैक्सीन को सुरक्षित रखवाया गया है. पुलिस के साथ स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी इसकी निगरानी करेंगे.
कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची वैक्सीन
देश के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 'कोवी शील्ड ' कोरोना वैक्सीन बुधवार की देर रात करीब 10 बजे पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे में उन्नाव पहुंच गई. जिला अस्पताल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में 13,880 डोज के 1,030 वायल को सुरक्षित रखवाया गया है. स्ट्रॉन्ग रूम पुलिस सुरक्षा घेरे में रहेगा. इसके अतिरिक्त स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी इसकी निगरानी करेंगे.
जिला अस्पताल से पीएचसी पहुंचाई जाएगी वैक्सीन
वहीं जिला अस्पताल से पुलिस सुरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन को पहुंचाया जायेगा. आपको बता दें कि 16 जनवरी को जिले के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 40 बूथों पर पहले चरण के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होगी. पहले चरण में 11,751 हेल्थ केयर स्टाफ को वैक्सीन लगाई जायेगी. वहीं उन्नाव में वैक्सीनेशन के 4 चरण होंगे. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वैक्सीन आ गई है. पहले चरण में 13,880 वैक्सीन के डोज मिले हैं. वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखवाया गया है.