उन्नाव/बाराबंकी: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस घटना से गांव में रहने वाले 6 लोगों का घर जलकर खाक हो गया. वहीं, बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में आग लगने से किसान की डेढ़ लाख रुपये की नकदी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. इस आग से लगभग 8 से 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ओपी राय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कोलिया खेड़ा गांव में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. तेज हवा के चलते आग ने 6 घरों को कब्जे में ले लिया. इस आग से 6 घरों में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग की जांच की जा रही है, वहीं, इस आग से कोई भी जन हानि नहीं हुई है.
बाराबंकी में आग से डेढ़ लाख नकदी जलकर राख
वहीं, सतरिख थाना क्षेत्र के तीरगांव में सोमवार को करीब 11 बजे मंगल के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते चल रही तेज हवाओं के बीच आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. तेज आग की लपटें देख ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक मंगल के घर की सारी गृहस्थी की वस्तुएं जलकर खाक हो गई. पीड़ित मंगल ने बताया कि इस आग से घर में रखे डेढ़ लाख रुपये की नकद भी जल कर राख हो गए. वहीं, ग्राम प्रधान राम सुमिरन ने बताया कि ग्रामीणों की मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड़ को भी दे दी गई. मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग ने नुकसान का आकलन कर पीड़ित को सरकारी तौर पर मिलने वाली आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही है.
वाराणसी के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में बने पंडाल में लगी आग
भेलूपुर थाना अंतर्गत प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के मैदान में हो रहे लक्ष्य चंडी यज्ञ के पंडाल में आग लग गई. जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया. दुर्गा मंदिर के पंडा समाज के लोगों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया. हालांकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की घटना नहीं हुई. श्रद्धालु नीरज ने बताया कि तेज हवा के बीच पंडाल के ऊपर शॉर्ट सर्किट से चिंगारी हुई. उन्होंने बताया कि मां भगवती के आशीर्वाद से किसी प्रकार की अनहोनी की घटना नहीं हुई. यज्ञ का कार्यक्रम पुनः चालू किया जाएगा. सूचना पर दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए.