उन्नाव: डीएम रविंद्र कुमार और एसपी रोहन पी कनय ने सोमवार को विकास भवन सभागार में धर्मगुरुओं तथा संबंधित अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व मोहर्रम के त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक की. डीएम ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए कहा इस साल आगामी 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के पर्व पर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी झांकी नहीं निकाली जाएगी. न ही कोई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
अपने-अपने घरों में रहकर ही करें पूजा अर्चन
बैठक में डीएम ने कहा कि सभी अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करेंगे. इस समय हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें व मास्क अवश्य लगाएं. डीएम ने कहा कि किसी स्थानीय संस्थान पर कोई कार्यक्रम करता पाया जाता है तो वह संस्थान ही जिम्मेदार होगा. उसके प्रति कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. डीएम ने कहा कि जनपद में हर नागरिक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घरों से न निकले तथा घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना करें.
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चे ऑनलाइन कनेक्ट किए जाएंगे
डीएम ने कहा कि जिस प्रकार आप सभी ने पूर्व के त्योहारों में प्रशासन का सहयोग किया है. कोविड-19 के दृष्टिगत आगामी त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपना सहयोग दें. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे. झंडारोहण अपने निर्धारित समय पर ही बच्चोें को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कनेक्ट कर किया जाएगा. डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण के कार्यक्रम के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही चंद्रशेखर आजाद की स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा. उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चैबंद रहनी चाहिए. जगह-जगह चूना भी पड़ा होना चाहिए. त्योहारों के प्रति कोई भी लापरवाही न की जाए.
मोहर्रम पर नहीं निकाले जाएंगे ताजिया
बैठक के दौरान एसपी रोहन पी कनय ने कहा कि 29 को मोहर्रम के अवसर पर इस बार जनपद में ताजिया भी नहीं निकाले जाएंगे. एसपी ने दुकानदारों तथा व्यापारियों के लिए भी निर्देश दिए कि अपनी दुकानों के सामने गोले अवश्य बनवायें, जिससे कि सामाजिक दूरी का पालन हो सके. उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मोहर्रम के अवसर पर कहीं पर भी मेला व झांकी आदि नहीं लगाए जाएंगे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम का त्योहार कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मनाया जाएगा.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी ने कहा कि त्योहारों को भाईचारे की भावना से मनाएं. त्योहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी. जो खुराफात करेगा उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उससे निपटने के लिए उन्नाव पुलिस तैयार है. पुलिस अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ करेगी. एसपी ने कहा कि अगर कोई किसी भी तरह की अफवाह फैलाता है. पुराने वीडियो वायरल करता है, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर मैजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने समस्त उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि डीएम और एसपी द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें. जिससें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचते हुये आगामी त्योहारों को सकुशल व शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके.