ETV Bharat / state

उन्नाव का अनोखा पुल...जिसके नीचे से बहती है सई नदी तो ऊपर से शारदा नहर - Sai river unnao

पुल तो आपने बहुत से देखे होंगे, लेकिन आज हम जिस पुल की बात कर रहे हैं. वह अपने आप में विश्वसनीय है. बात हो रही है कि उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील के टेनई पुरवा गांव में स्थित पुल की. जो तकनीकी का मिसाल बना हुआ है. पुल की खासियत यह है कि इस पुल के नीचे से सई नदी बहती है तो वहीं ऊपर से शारदा नहर और उसके ऊपर से यातायात संचालित होता है. गौरतलब है कि पुल की इस खासियत को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

उन्नाव का अनोखा पुल.
उन्नाव का अनोखा पुल.
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 1:54 PM IST

उन्नाव: तकनीक के इस दौर में भले ही नए-नए प्रयोग हो रहे हो और वैज्ञानिक नए-नए आयाम पर पहुंच रहे हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित हसनगंज तहसील के टेनई पुरवा गांव में बना एक पुल आज भी तकनीकी का मिसाल बना हुआ है. गौरतलब है कि पुल की तकनीक को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. वहीं इस पुल की खासियत यह है कि इस पुल के नीचे से सई नदी बहती है तो वहीं ऊपर से शारदा नहर और उसके ऊपर से यातायात संचालित होता है. इस पुल को देखकर यही लगता है कि पुराने जमाने की तकनीक भी क्या गजब की थी.

जानकारी देते संवाददाता पंकज कुमार.

हम भले ही चांद-मंगल पर पहुंचने का दावा करते हों, लेकिन उन्नाव में लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना एक ऐसा पुल बना हुआ है, जिसे देखकर पुरानी तकनीकी की प्रशंसा करने से रोका नहीं जा सकता. गौरतलब है कि आज जो पुल बनाए जाते हैं. वह कुछ सालों में ही जवाब दे जाते हैं, लेकिन उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित टेनई पुरवा गांव में स्थित एक पुल आज भी तकनीकी की मिसाल बना हुआ है.

डेढ़ सौ वर्ष पुराना यह पुल लोगों के आश्चर्य का नमूना साबित हो रहा है इस पुल के नीचे से उन्नाव से गुजरने वाली सई नदी गुजरती है तो ऊपर से शारदा नहर. वहीं, उसके ऊपर से यातायात भी गुजरता है इस पुल को देखकर पुरानी कारीगरी को लोग सलाम करते नहीं थकते हैं.


इसे भी पढे़ं- Unnao Bridge Collapse : उन्नाव-कानपुर को जोड़ने वाला पुल हुआ जर्जर, हादसों को दे रहा दावत

उन्नाव: तकनीक के इस दौर में भले ही नए-नए प्रयोग हो रहे हो और वैज्ञानिक नए-नए आयाम पर पहुंच रहे हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित हसनगंज तहसील के टेनई पुरवा गांव में बना एक पुल आज भी तकनीकी का मिसाल बना हुआ है. गौरतलब है कि पुल की तकनीक को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. वहीं इस पुल की खासियत यह है कि इस पुल के नीचे से सई नदी बहती है तो वहीं ऊपर से शारदा नहर और उसके ऊपर से यातायात संचालित होता है. इस पुल को देखकर यही लगता है कि पुराने जमाने की तकनीक भी क्या गजब की थी.

जानकारी देते संवाददाता पंकज कुमार.

हम भले ही चांद-मंगल पर पहुंचने का दावा करते हों, लेकिन उन्नाव में लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना एक ऐसा पुल बना हुआ है, जिसे देखकर पुरानी तकनीकी की प्रशंसा करने से रोका नहीं जा सकता. गौरतलब है कि आज जो पुल बनाए जाते हैं. वह कुछ सालों में ही जवाब दे जाते हैं, लेकिन उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित टेनई पुरवा गांव में स्थित एक पुल आज भी तकनीकी की मिसाल बना हुआ है.

डेढ़ सौ वर्ष पुराना यह पुल लोगों के आश्चर्य का नमूना साबित हो रहा है इस पुल के नीचे से उन्नाव से गुजरने वाली सई नदी गुजरती है तो ऊपर से शारदा नहर. वहीं, उसके ऊपर से यातायात भी गुजरता है इस पुल को देखकर पुरानी कारीगरी को लोग सलाम करते नहीं थकते हैं.


इसे भी पढे़ं- Unnao Bridge Collapse : उन्नाव-कानपुर को जोड़ने वाला पुल हुआ जर्जर, हादसों को दे रहा दावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.