ETV Bharat / state

डंपर और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दो लोगों की मौत, 13 घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीती रात श्रद्धालुओं से भरी टैक्कर ट्राली और डंपर में टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैक्टर सवार सभी श्रद्धालु परियर गंगा घाट से सीतापुर लौट रहे थे.

उन्नाव सड़क हादसे में दो लोगों की मौत .
उन्नाव सड़क हादसे में दो लोगों की मौत .
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:39 PM IST

उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में बीती रात परियर घाट से गंगा स्नान कर सीतापुर वापस जा श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली में एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे से ट्रैक्टर ट्राली सवार दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गये. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

गंगा स्नान करके लौट रहे थे ट्रैक्टर सवार

दरअसल, सीतापुर से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से गंगा स्नान करने परियर घाट उन्नाव आए थे. यहां से स्नान करने के बाद जब देर रात सभी लोग ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे तो माखी थाना क्षेत्र में चकलवंशी-संडीला मार्ग पर मिर्जापुर कला गांव के सामने शनिवार देर रात डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि माखी पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.

अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है. मृत व्यक्तियों के परिजनों को ढांढस बंधाया. जिलाधिकारी ने घायलों को बेहतर इलाज दिलाने का भरोसा दिलाया.

उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में बीती रात परियर घाट से गंगा स्नान कर सीतापुर वापस जा श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली में एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे से ट्रैक्टर ट्राली सवार दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गये. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

गंगा स्नान करके लौट रहे थे ट्रैक्टर सवार

दरअसल, सीतापुर से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से गंगा स्नान करने परियर घाट उन्नाव आए थे. यहां से स्नान करने के बाद जब देर रात सभी लोग ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे तो माखी थाना क्षेत्र में चकलवंशी-संडीला मार्ग पर मिर्जापुर कला गांव के सामने शनिवार देर रात डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि माखी पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.

अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है. मृत व्यक्तियों के परिजनों को ढांढस बंधाया. जिलाधिकारी ने घायलों को बेहतर इलाज दिलाने का भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.