ETV Bharat / state

उन्नाव में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, 506 संक्रमित - unnao health department

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों के साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. इसी क्रम में उन्नाव जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की बुधवार को मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में मृतकों की संख्या 11 पहुंच गई है.

उन्नाव कोरोना वायरस अपडेट.
उन्नाव कोरोना वायरस अपडेट.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:46 PM IST

उन्नाव: जिले में कोरोना वायरस मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक ओर कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. आज उन्नाव में दो कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के तहत उनका अंतिम संस्कार कराया है.

आपको बता दें कि बुधवार को उन्नाव के रहने वाले दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा था. वहीं दूसरे का एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं इन अस्पतालों के स्वास्थ्य प्रशासन ने इनका अंतिम संस्कार करा दिया है. वहीं उन्नाव स्वास्थ्य प्रशासन की मानें तो यह दोनों मरीज स्वयं से अस्पताल में इलाज कराने गए थे. उन्नाव स्वास्थ्य प्रशासन को इन दोनों कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों ने कोई सूचना नहीं दी थी.

उन्नाव के एसीएमओ डॉ. आरके गौतम ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि जनपद में दो कोरोना वायरस मरीजों की मौत हुई है. इनमें एक मरीज कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और दूसरा एसजीपीजीआई में अपना कोविड-19 इलाज करा रहा था. उन्होंने बताया कि इन दोनों मरीजों ने उन्नाव स्वास्थ्य प्रशासन को बिना किसी पूर्व सूचना के ही अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 506 लोग कोविड पॉजिटिव आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

उन्नाव: जिले में कोरोना वायरस मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक ओर कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. आज उन्नाव में दो कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के तहत उनका अंतिम संस्कार कराया है.

आपको बता दें कि बुधवार को उन्नाव के रहने वाले दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा था. वहीं दूसरे का एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं इन अस्पतालों के स्वास्थ्य प्रशासन ने इनका अंतिम संस्कार करा दिया है. वहीं उन्नाव स्वास्थ्य प्रशासन की मानें तो यह दोनों मरीज स्वयं से अस्पताल में इलाज कराने गए थे. उन्नाव स्वास्थ्य प्रशासन को इन दोनों कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों ने कोई सूचना नहीं दी थी.

उन्नाव के एसीएमओ डॉ. आरके गौतम ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि जनपद में दो कोरोना वायरस मरीजों की मौत हुई है. इनमें एक मरीज कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और दूसरा एसजीपीजीआई में अपना कोविड-19 इलाज करा रहा था. उन्होंने बताया कि इन दोनों मरीजों ने उन्नाव स्वास्थ्य प्रशासन को बिना किसी पूर्व सूचना के ही अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 506 लोग कोविड पॉजिटिव आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.