उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एचपी गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में गैस रिसाव की वजह से आग लग गई. आग की चपेट में आने से ट्रक के अंदर मौजूद एक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र में एचपी गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में गैस रिसाव की वजह से आग लग गई. आग की चपेट में आने से क्लीनर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग झुलस गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग की चपेट में आने से झुलसे दोनों लोगों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.