ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 14 घायल - उन्नाव में सड़क हादसा

यूपी के उन्नाव जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 14 घायल
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:36 PM IST

उन्नाव: जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों व राहगीरों ने फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में कंटेनर पलटा, 6 लोगों की मौत


कानूनगो के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे लोग
आसीवन थाना क्षेत्र ग्राम ताजपुर निवासी कानूनगो रामशंकर का शुक्रवार देर शाम बीमारी से देहांत हो गया था. परिजन शनिवार मृतक की शव यात्रा में शामिल होने घाट जा रहे. ट्रैक्टर ट्रॉली को सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उस पर सवार 14 लोग घायल हो गए. हादसे से अफरा तफरी मच गई.

ग्रामीणों ने ट्रॉली में दबे लोगों को निकाला
चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ पड़े. हादसे के बाद उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लग गया. घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया, जहां से 4 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के डॉ. गौरव ने बताया कि 4 घायल रेफर होकर आए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

उन्नाव: जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों व राहगीरों ने फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में कंटेनर पलटा, 6 लोगों की मौत


कानूनगो के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे लोग
आसीवन थाना क्षेत्र ग्राम ताजपुर निवासी कानूनगो रामशंकर का शुक्रवार देर शाम बीमारी से देहांत हो गया था. परिजन शनिवार मृतक की शव यात्रा में शामिल होने घाट जा रहे. ट्रैक्टर ट्रॉली को सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उस पर सवार 14 लोग घायल हो गए. हादसे से अफरा तफरी मच गई.

ग्रामीणों ने ट्रॉली में दबे लोगों को निकाला
चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ पड़े. हादसे के बाद उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लग गया. घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया, जहां से 4 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के डॉ. गौरव ने बताया कि 4 घायल रेफर होकर आए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.