उन्नाव: रायबरेली में हुए दुष्कर्म पीड़िता के कार हादसे के मामले में ढाई माह बाद सोमवार को सीबीआई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. इस चार्जशीट में किसका नाम हटा है या किसका बढ़ा है. इसको लेकर आरोपियों और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. कई लोग जानकारी के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.
विधायक के करीबियों की बढ़ी धड़कनें
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता बीती 28 जुलाई को रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने चाची, मौसी और वकील महेंद्र सिंह के साथ जा रही थी. पीड़िता की कार में रायबरेली के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र की अटोरा चौकी के अतर्रा गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और वकील घायल हो गए थे.
पीड़िता के चाचा ने जेल में तहरीर देकर 10 लोगों के नामजद कर 15 से 20 अज्ञातों के खिलाफ हत्या सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें जिले के कई नामी लोग शामिल हैं. सोमवार को सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. अपने नाम को लेकर आरोपी काफी परेशान हैं. कई आरोपी नाम शामिल होने की आशंका से सदमे में हैं. मामले की पल-पल की जानकारी पाने को कई लोग रविवार रात ही दिल्ली रवाना हो गए.