ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वाहन चोर, मिनटों में गाड़ी का लॉक तोड़कर करते थे पार

उन्नाव में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे चोरी की 5 बाइकों समेत एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. बदमाश वाहनों का लॉक तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

पुलिस के हत्थे चढ़ें शातिर
पुलिस के हत्थे चढ़ें शातिर
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:05 PM IST

उन्नाव: जनपद पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा और कस दिया है. दही थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर गाड़ियों का लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लिया करते थे.

पुलिस के हत्थे चढ़ें शातिर

एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पहले आरोपी बाइक का लॉक तोड़ते और उसके बाद चोरी करके बाजार में कम कीमत में बेच दिया करते थे. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों चोर उन्नाव के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके इनके गिरोह के अन्य साथियों की लताश में जुट गई है.

भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व IAS सुरेंद्र बहादुर सिंह सहित 4 के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम और दही थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन तीनों चोरों को दबोच लिया गया. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट समेत अन्य बड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल एसपी ने आगे कहा कि इस चोर गैंग के और भी लोगों की तलाश जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: जनपद पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा और कस दिया है. दही थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर गाड़ियों का लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लिया करते थे.

पुलिस के हत्थे चढ़ें शातिर

एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पहले आरोपी बाइक का लॉक तोड़ते और उसके बाद चोरी करके बाजार में कम कीमत में बेच दिया करते थे. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों चोर उन्नाव के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके इनके गिरोह के अन्य साथियों की लताश में जुट गई है.

भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व IAS सुरेंद्र बहादुर सिंह सहित 4 के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम और दही थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन तीनों चोरों को दबोच लिया गया. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट समेत अन्य बड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल एसपी ने आगे कहा कि इस चोर गैंग के और भी लोगों की तलाश जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.