ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पहल के बाद मुमकिन हुई वतन वापसी, सुनिए तीनों युवकों का दर्द

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान होकर विदेश जाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि यह फैसला आपके लिए घातक हो सकता है. ऐसी ही कहानी है उन्नाव के तीन युवकों की जो नौकरी की चाहत में सऊदी अरब तो गए, लेकिन उनकी वतन वापसी मुश्किल हो गई.

सऊदी अरब से लौटे उन्नाव के तीन युवकों की ईटीवी भारत से खास बातचीत.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:26 PM IST

उन्नाव: पैसे कमाने की चाहत में सऊदी अरब में फंसे जिले के तीन युवकों की वतन वापसी हो गई है. महीनों के शोषण के बाद मुल्क वापस आने पर ईटीवी भारत ने इन युवकों से खास बातचीत की. अपने साथ हुई ज्यादतियों की दास्तां सुनाते वक्त वे भावुक हो गए. इस दौरान युवाओं से अपील की कि थोड़ा कम खाएं लेकिन अपने देश में रहकर ही रोजी-रोटी कमाएं.

सऊदी अरब से लौटे उन्नाव के तीन युवकों की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

बता दें कि ईटीवी भारत ने इन युवकों के विदेश में फंसे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद स्थानीय विधायक और विदेश मंत्रालय के सहयोग से इन युवकों की सकुशल वतन वापसी हो गई.

...जब नौकरी के लिए गए युवक रियाद में फंसे

बता दें कि 17 मार्च को उन्नाव के ये तीन युवक अपने चचेरे भाईयों से बातचीत के बाद नौकरी के लिए सऊदी अरब निकले थे. इसके लिए उन्होंने अपने चचेरे भाईयों को एक लाख से अधिक रुपये भी दिए थे. मुंबई के रास्ते ये तीनों सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे. यहां उन्हें एक महीने तक एक कंपनी में काम कराया गया. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने घर फोन कर अपने फंसने की जानकारी दी थी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय विधायक और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया था.

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर

ईटीवी भारत ने 8 अगस्त को उन्नाव के देवारा गांव के रहने वाले युवक राहुल और उसके 2 अन्य साथियों की सऊदी अरब में फंसे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद भाजपा विधायक पंकज गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर इन युवकों की रिहाई की मांग की थी. खबर दिखाए जाने के बाद कई महीनों से आजादी की आस में बैठे तीनों युवकों को आखिरकार विदेश मंत्रालय की दखल के बाद आजादी मिल गई और तीनों युवक शनिवार को अपने घर वापस आ गए.

वतन वापसी को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए जहां युवकों ने खुशी का इजहार किया वहीं सऊदी अरब में हुई दरिंदगी की बात करते ही वे फफक-फफक कर रो पड़े. यही नहीं विदेश जाकर पैसे कमाने की चाहत रखने वालों के लिए नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही कम खाओ लेकिन अपने वतन को छोड़कर नहीं जाना चाहिए.

उन्नाव: पैसे कमाने की चाहत में सऊदी अरब में फंसे जिले के तीन युवकों की वतन वापसी हो गई है. महीनों के शोषण के बाद मुल्क वापस आने पर ईटीवी भारत ने इन युवकों से खास बातचीत की. अपने साथ हुई ज्यादतियों की दास्तां सुनाते वक्त वे भावुक हो गए. इस दौरान युवाओं से अपील की कि थोड़ा कम खाएं लेकिन अपने देश में रहकर ही रोजी-रोटी कमाएं.

सऊदी अरब से लौटे उन्नाव के तीन युवकों की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

बता दें कि ईटीवी भारत ने इन युवकों के विदेश में फंसे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद स्थानीय विधायक और विदेश मंत्रालय के सहयोग से इन युवकों की सकुशल वतन वापसी हो गई.

...जब नौकरी के लिए गए युवक रियाद में फंसे

बता दें कि 17 मार्च को उन्नाव के ये तीन युवक अपने चचेरे भाईयों से बातचीत के बाद नौकरी के लिए सऊदी अरब निकले थे. इसके लिए उन्होंने अपने चचेरे भाईयों को एक लाख से अधिक रुपये भी दिए थे. मुंबई के रास्ते ये तीनों सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे. यहां उन्हें एक महीने तक एक कंपनी में काम कराया गया. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने घर फोन कर अपने फंसने की जानकारी दी थी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय विधायक और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया था.

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर

ईटीवी भारत ने 8 अगस्त को उन्नाव के देवारा गांव के रहने वाले युवक राहुल और उसके 2 अन्य साथियों की सऊदी अरब में फंसे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद भाजपा विधायक पंकज गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर इन युवकों की रिहाई की मांग की थी. खबर दिखाए जाने के बाद कई महीनों से आजादी की आस में बैठे तीनों युवकों को आखिरकार विदेश मंत्रालय की दखल के बाद आजादी मिल गई और तीनों युवक शनिवार को अपने घर वापस आ गए.

वतन वापसी को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए जहां युवकों ने खुशी का इजहार किया वहीं सऊदी अरब में हुई दरिंदगी की बात करते ही वे फफक-फफक कर रो पड़े. यही नहीं विदेश जाकर पैसे कमाने की चाहत रखने वालों के लिए नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही कम खाओ लेकिन अपने वतन को छोड़कर नहीं जाना चाहिए.

Intro:उन्नाव:-अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान होकर विदेश जाकर पैसे कमाने की सोच रहे है तो जरा सावधान हो जाइए क्योकि परिवार की झोली में खुशिया डालने के लिए विदेश जाने का ये फैसला आपके लिए घातक हो सकता है पैसे कमाने की चाहत में सऊदी अरब में फसे उन्नाव के युवकों ने वतन वापसी पर etv भारत से अपने साथ हुई दरिंदगी की दस्ता बया की तो हम अभी अवाक रह गए।दरहसल etv भारत ने उन्नाव के युवक की विदेश में फंसे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद खबर का असर हुआ और विदेश में फंसे 3 युवकों की आज वतन वापसी हो गयी।लेकिन विदेश जाने के लिए लिया गया कर्ज युवकों और उनके परिवार को परेशान कर रहा है





Body:
उन्नाव में एक बार फिर etv भारत की खबर का असर देखने को मिला है दरहसल etv भारत ने 8 अगस्त को उन्नाव के देवारा गांव के रहने वाले युवक राहुल और उसके 2 अन्य साथियों की सऊदी अरब में फंसे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसमे बूढ़े माता पिता की नम आंखे अपने बेटों की वतन वापसी का इंतजार कर रही थी और भाजपा विधायक पंकज गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर रिहाई की मांग की थी खबर दिखाए जाने के बाद कई महीनों से आजादी की आस में बैठे तीनो युवकों को आखिरकार विदेश मंत्रालय की दखल के बाद आजादी मिल गयी और तीनों युवक आज आपने वतन वापस आ गए वही वतन वापसी को लेकर etv भारत से बात करते हुए जहां युवकों ने खुशी का इजहार किया वही सऊदी अरब में हुई दरिंदगी की दास्तां की बात करते ही फफक कर रो पड़ा।युवकों ने वहां पर अपने साथ हुई हैवानियत की एक एक बात etv भारत को बताई ।








Conclusion:यही नही विदेश जाकर पैसे कमाने की चाहत रखने वालों के लिए भी युवकों ने नसीहत देते हुए कहा कि भले ही कम खाओ लेकिन अपने वतन को छोड़कर नही जाना चाहिए यही नही विदेश जाने के लिए गए कर्ज को लेकर अब युवक बेहद परेशान है क्योकि उसको चुकाना आसान नही होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.