उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुर नरी गांव के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- सीएए के विरोध में जाफराबाद क्षेत्र में प्रदर्शन, मेट्रो स्टेशन बंद
मृतक रजत की बहन ने बताया कि अभी 16 फरवरी को बहन की शादी हुई थी, जिसकी चौथी लेने के लिए आज रजत उसके घर जाने वाला था. तभी हम लोगों को सूचना मिली कि रजत का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई. रजत की बहन ने बताया कि पांचों लोग कानपुर के रहने वाले हैं.