उन्नावः जिले में 12 घंटे में तीन शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दो शवों की पहचान कर ली है. अभी तक एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है.
पहला शव उन्नाव के दही चौकी क्षेत्र से निकली मुर्तजा नगर नहर में बीती देर रात पाया गया. इस शव की शिनाख्त आसीवन थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के रूप में हुई. वह पिछले कई दिनों लापता हुआ था. परिजनों ने आसीवन थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. नहर से शव मिलने की सूचना पर पहुंची दही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुक्रवार सुबह आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ ग्रामीण के मजरा लोनारीखेडा जाने वाले कच्चे मार्ग पर एक अधेड़ (45) का शव मिला. अधेड़ चेकदार शर्ट व स्लेटी पैंट पहने था. पास ही एक साइकिल खड़ी थी. इस शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि चेहरे पर कुछ निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण की पुष्टि होगी. फील्ड यूनिट से जांच कराई गई है. डॉग स्क्वाड शव के पास ही भटक गया. शव के पास खून के निशान नहीं मिले.
तीसरा शव उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तालाब में उतराता मिला. शव की शिनाख्त संग्राम के रूप में हुई. वह ससुराल घूरखेत में रहकर सिंघाड़े की खेती करता था. वह नशे का आदी था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप