उन्नाव: भगवंतनगर के द्वारकाधीश मंदिर से शनिवार रात चोरों ने राम-लक्ष्मण सीता समेत पांच देवी-देवताओं की बेशकीमती मूर्तियां पार कर दीं. सुबह पूजा-अर्चना के लिये पहुंचे पुजारी ने जब ताला टूटा और मंदिर से मूर्तियां गायब देखीं तो देख सन्न रह गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- भगवंतनगर के प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर में चोरों ने शनिवार रात राम-लक्ष्मण सीता समेत पांच देवी-देवताओं की अष्टधातु से बनी मूर्तियां चोरी कर लीं.
- रविवार सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए.
- अन्दर जाकर देखा तो मूर्तियां गायब थीं और साथ ही सामान भी बिखरा पड़ा था.
- मंदिर से मूर्तियां गायब होने की सूचना पाकर इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं इस घटना से भक्तों में काफी आक्रोश है.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
'जब सुबह द्वारकाधीश मंदिर पहुंचा तो वहां पर भगवान श्री राम सीता, राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां गायब थी, पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है'.
- मनोज कुमार, पुजारी द्वारकाधीश मंदिर