उन्नाव : आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' आपने तो देखी ही होगी. इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे आयुष्मान खुराना गंजा होने के कारण विग लगाकर शादी करते हैं. फिल्म में तो विग लगाकर शादी हो जाती है. लेकिन उन्नाव जिले में विवाह के समय दूल्हे के सिर से विग हट गया और फिर उसके अरमानों पर पानी फिर गया.
जब दुल्हन को पता चला कि दूल्हे के बाल नकली हैं, तो दुल्हन ने जयमाल कार्यक्रम से ठीक पहले फिल्मी अंदाज में शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.
काफी वाद-विवाद के बाद भी दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के साथ शादी करने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस लौट गया. मामला उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सफीपुर थाना क्षेत्र के परियर गांव में 20 मई को दिल्ली से बारात आई थी. लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का जोरदार स्वागत किया. नाचते-गाते बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची.
जयमाल कार्यक्रम से पहले दूल्हा हुआ बेहोश
शादी से पहले दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात का गर्मजोशी से स्वागत किया. सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार ही हो रहा था. जयमाल कार्यक्रम के लिए स्टेट सजाई गई थी. जयमाल कार्यक्रम की तैयारी पूरी होने के बाद दुल्हा और दुल्हन स्टेट पर पहुंच गए. जैसे ही दोनो बरमाला लेकर एक-दूसरे की तरफ बढ़े, तो दूल्हे को चक्कर आ गया. इसके बाद दूल्हा स्टेज पर ही बेहोश हो गया.
इसके बाद दुल्हन के भाई ने दूल्हे चेहरे पर पानी की छीटें मारी. तभी दूल्हे की हेयर विग निकलकर गिर गई और दूल्हे का गंजा सिर दिख गया. शादी के जोड़े में स्टेज पर खड़ी दुल्हन ने जब बिना बाला दूल्हा देखा, तो वह आवाक रह गई. इसी बात को लेकर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. शादी करने के लिए दोनों पक्ष में काफी विवाद हुआ और दुल्हे पक्ष के लोगों ने पुलिस को बुला लिया. कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत ने बताया की अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- यूपी में राशन कार्ड सरेंडर करने का नहीं जारी हुआ कोई आदेश : खाद्य आयुक्त