उन्नाव: जिले के रेलवे स्टेशन पर एक यात्री बालामऊ पैसेंजर से उतर गया. इस दौरान टीईटी ने उसे प्लेटफार्म संख्या एक पर रोक लिया और उसकी जांच की. जांच के दौरान किसी बात पर टीईटी और युवक में विवाद हो गया. यात्री ने टीईटी पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं, टीईटी ने आरोप लगाया कि यात्री के पास नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल तक का ही टिकट था. वह बालामऊ पैसेंजर से उन्नाव स्टेशन पर ही उतरा था. इसलिए यात्री से 280 रुपये का जुर्माना मांगा गया. जुर्माने की बात सुनते ही यात्री ने टीईटी पर वसूली करने का आरोप लगाया. इस दौरान कुछ अन्य यात्री भी उसके समर्थन में आ गये.
टीईटी और यात्री के विवाद का किसी ने वीडियो बनाकर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में यात्री रो-रोकर टीईटी पर वसूली और मारपीट करने का आरोप लगाता दिख रहा है. इस दौरान हंगामे की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंचे. काफी देर तक समझाने के बाद दोनों में समझौता कराया गया. इसके बाद यात्री वहां से चला गया.
इसे भी पढे़-लखनऊ में बुलडोजर ने ढहाए अवैध निर्माण
इस मामले पर एसओ जीआरपी राजबहादुर ने कहा कि जिस यात्री को टीईटी ने पकड़ा था, वह हंगामे के दौरान वहां से भाग गया था. उसका पक्ष ले रहा यात्री इसमें फस गया था. दोनों पक्ष में समझौता होने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़े-बाइक पर जीजा के साथ साली लूटती थी चेन, गिरफ्तार