उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि टेंपो ड्राइवर नशे की हालत में था.
क्या है पूरा मामला
- बुधवार शाम नानामऊ तिराहे से सवारियां लेकर बिल्हौर जा रहा टेम्पो कल्याणी नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने टेम्पो के नीचे दबे हुए यात्रियों को बाहर निकालकर उन्हें बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया.
- गंभीर रूप से घायल सवारियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
- राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया.
- छह यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.