उन्नाव: जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सई नदी में नहाने गए किशोर की दलदल में फंसने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को दलदल से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, किशोर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज कस्बा निवासी रमेश ने बताया कि उनका भतीजा कृष्ण कुमार(16) शुक्रवार को अपनी साइकिल से बाजार गया था. तभी रास्ते में पड़ने वाली सई नदी में कृष्ण कुमार नहाने के लिए उतर गया. लेकिन, धीरे-धीरे वह दलदल में फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जब किशोर को दलदल में फंसा हुआ देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में कोतवाली इंचार्ज हसनगंज राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक किशोर सई नदी में नहाने गया थ. लेकिन, दलदल में फंसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की किशोर की दलदल में फंसने से मौत हो गई है. जिसको ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: पिता का घिनौना काम: बेटी को जिस्मफरोशी के दलदल में उतारा, SP जिलाध्यक्ष समेत 28 पर मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: पीने का पानी लेने गया बुजुर्ग दलदल में फंसा, देखें VIDEO