उन्नाव: जिले में समाजवादी पार्टी की प्रस्तावित किसान यात्रा के तहत सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को धरना पर बैठने से रोकने के लिए पुलिस ने उनसे अभद्रता की, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और एसडीएम ने किसी तरीके से मामले को शांत कराकर रिपोर्ट उन्नाव पुलिस अधीक्षक को दी, जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
जानिए पूरा मामला
उन्नाव के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव सोमवार सुबह कानपुर स्थित अपने आवास से उन्नाव के लिए निकले थे. गंगा पुल पार करते ही लोचा तिराहे पर अचलगंज पुलिस ने उन्हें रोक लिया और थाने चलने को कहा, इस दौरान पुलिस उनके साथ जोर जबरदस्ती व अभद्रता करने लगी, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी व एसडीएम सदर
इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी और एसडीएम सदर अक्षत वर्मा ने किसी तरीके से धर्मेंद्र यादव से बात करके मामले को शांत कराया. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने पूरे मामले की जानकारी उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी को दी, जिस पर उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अचलगंज थाने के दरोगा पवन कुमार पाठक और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.