उन्नाव: जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बुधवार को महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने मुंह पर मास्क लगाकर और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर एक रैली निकाली. वहीं रैली में बच्चों ने लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक भी किया.
छात्रों ने मास्क लगाकर निकाली रैली
वायु प्रदूषण से इस वक्त उत्तर भारत के अधिकतर शहर प्रभावित हैं, जिससे राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव का हाल भी बेहाल है. प्रदूषण से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इसी के चलते जिले में महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और अनोखी पहली की. स्कूली बच्चों ने इससे बचाव के लिए बकायदा मुंह पर मास्क पहनकर कई किलोमीटर का मार्च निकाला और लोगों के साथ-साथ सरकार को भी जागरूक करने और प्रदूषण के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की.
पढ़ें: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 40 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
वहीं मीडिया से बात करते हुए इकरा नाम की छात्रा ने बताया कि आजकल बहुत सारे बच्चे प्रदूषण ज्यादा होने के कारण बीमार रहते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई नहीं हो पाती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने मास्क लगाकर रैली निकाली है.