उन्नाव: राजकीय इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के छात्र कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क तैयार कर रहे हैं. छात्रों द्वारा बनाए गए मास्क कर्मवीर और जरूरतमंदों के साथ स्कूल खुलने पर वितरित किया जाएगा.
छात्रों का हौसला उनके परिजन भी बढ़ा रहे हैं. उनके द्वारा मशीन, सुई-धागा समेत अन्य सामग्री की व्यवस्था की गई है. छात्रों का लक्ष्य 1000 से अधिक मास्क बनाने का है. स्कूल शिक्षकों के अनुसार अभी तक लगभग 1000 मास्क तैयार किए जा चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए मास्क जरूरी है. शिक्षकों का कहना है कि छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मथुरा: अस्थाई जेल में संदिग्ध हालत में कैदी की मौत
मीडिया से बात करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई के लिए वर्चुअल क्लास का इंतजाम किया गया है. जिसमें बच्चों को सुबह आठ से दो बजे तक विभिन्न टाइम टेबल के अनुसार ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्नाव के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने बच्चों के लिए क्रिएटिव गतिविधियां भी करवा रहे हैं, जिसके माध्यम से बच्चे अपने-अपने घरों से साफ कपड़े में रबड़ बैंड लगाकर मास्क तैयार कर आए हैं.