उन्नाव: सुमेरपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं के जनता तक न पहुंचने से नाराज कक्षा 6 की छात्रा ने जिलाधिकारी से शिकायत की. छात्रा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है. कक्षा छह की छात्रा आस्था का आरोप है कि उनके गांव में शौचालय निर्माण, विधवा-वृद्धावस्था पेंशन सड़क मनरेगा में भ्रष्टाचार हो रहा है. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से मुलाकात के बाद अब 13 फरवरी को जन चौपाल लगाकर समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया है.
सुमेरपुर ब्लॉक के विजय खेड़ा में फैले भ्रष्टाचार को लेकर 6वीं कक्षा की छात्रा आस्था ने मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर सोमवार को स्कूल ड्रेस में ग्रामीणों के साथ आस्था डीएम कार्यालय पहुंची. आस्था ने जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे से मुलाकात की और गांव में फैली अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. आस्था ने आरोप लगाया कि गांव में शौचालय निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं में आने वाला पैसे में भ्रष्टाचार हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- CAA हिंसाः डीजीपी ने कहा- PFI ने यूपी में किया विस्तार, अब तक 108 सदस्य गिरफ्तार
आरोप है कि जो सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए थीं, वह उन तक नहीं पहुंच रही हैं. ग्रामीणों के साथ पहुंची कक्षा 6 की छात्रा आस्था ने जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को ज्ञापन दिया. ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए आस्था ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव का नाश चाहते हैं. छात्रा ने बताया कि डीएम ने 13 फरवरी को गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया है.