ETV Bharat / state

उन्नाव में शिक्षक की पिटाई से छात्रा की मौत

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:41 AM IST

उन्नाव में शिक्षक के पूछे सवाल का जवाब न दे पाने पर शिक्षक इस कदर बिफर गया कि उसने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी और इसके बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसकी तबीयत इतनी अधिक बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. इधर, उक्त घटना के लिए परिजनों ने शिक्षक को जिम्मेवार ठहराने के साथ आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

उन्नाव में शिक्षक की पिटाई से छात्रा की मौत
उन्नाव में शिक्षक की पिटाई से छात्रा की मौत

उन्नाव: उन्नाव में एक शिक्षक अपनी छात्रा पर इस कदर बिफर गया कि उसके पूछे सवाल का जवाब न देने की सूरत में उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी और इस घटना में छात्रा की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक की पिटाई के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने की सूरत में परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, परिजनों ने उक्त घटना के लिए शिक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें छात्रा शिक्षक के व्यवहार और उसकी पिटाई के बारे में बता रही है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद में भतीजे ने ली चाची की जान

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गांव चकपरेंदा निवासी शिवानी, जो कि कक्षा 8वीं की छात्रा थी कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक के पूछे सवाल का जवाब न दे पाने के बाद शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की और इस पिटाई में छात्रा को कई गंभीर चोटें आई. हालांकि, घर आने पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों की मानें तो शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

माखी थाना क्षेत्र के चकपरेंदा गांव निवासी रमेश यादव की 14 वर्षीय बेटी क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 8वीं की छात्रा थी. उसके भाई सुनील ने बताया कि शुक्रवार को वह स्कूल गई थी, जहां कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाने पर एक शिक्षक ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा. घर पहुंचकर उसने आपबीती बताई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

उन्नाव: उन्नाव में एक शिक्षक अपनी छात्रा पर इस कदर बिफर गया कि उसके पूछे सवाल का जवाब न देने की सूरत में उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी और इस घटना में छात्रा की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक की पिटाई के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने की सूरत में परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, परिजनों ने उक्त घटना के लिए शिक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें छात्रा शिक्षक के व्यवहार और उसकी पिटाई के बारे में बता रही है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद में भतीजे ने ली चाची की जान

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गांव चकपरेंदा निवासी शिवानी, जो कि कक्षा 8वीं की छात्रा थी कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक के पूछे सवाल का जवाब न दे पाने के बाद शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की और इस पिटाई में छात्रा को कई गंभीर चोटें आई. हालांकि, घर आने पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों की मानें तो शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

माखी थाना क्षेत्र के चकपरेंदा गांव निवासी रमेश यादव की 14 वर्षीय बेटी क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 8वीं की छात्रा थी. उसके भाई सुनील ने बताया कि शुक्रवार को वह स्कूल गई थी, जहां कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाने पर एक शिक्षक ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा. घर पहुंचकर उसने आपबीती बताई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.