उन्नाव: जिले में रविवार को चार लाख छियासी हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रख कर पौधरोपण किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे. सबसे पहले मंत्री सिंह ने नवाबगंज विकासखण्ड के सेरसा गांव में पहुंच कर पौधारोपण किया. इस के बाद उन्नाव तहसील के प्रांगड़ में भी वृक्षारोपण कर लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने की बात कही. वहीं, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपरिवहन मंत्री ने विपक्ष के गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ बताया. इसी के साथ सीमा हैदर और मणिपुर मामले पर भी अपनी बात रखी.
यूपी परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने पहले सेरसा गांव में वन विभाग की जमीन पर बड़ी संख्या में पौधों को रोपित किया. जिसके बाद यहां से निकलकर मंत्री उन्नाव तहसील पहुंच कर पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्नाव में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हे पोषित करना है. आज पूरे यूपी में सीएम योगी के निर्देश पर 35 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्नाव में भी 486000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन, हम पूरे जिले में 5 लाख से ज्यादा पौधे लगाएंगे क्योंकि पौधरोपण को लेकर यहां बच्चों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी संगठनों में जो उत्साह देखने को मिला है, उससे मैं दावे से कह सकता हूं कि उन्नाव जनपद में लक्ष्य से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे.
वहीं, मंत्री दयाशंकर सिंह ने विपक्ष के गठबंधन INDIA पर कहा कि देखिए यह तो ऐसे लोगों का गठजोड़ है, जिनको जनता पहले से ही जानती है, यह भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ है. इसमें ज्यादातर वह घटक है जो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में शामिल है और जेल की हवा खा चुके हैं इसीलिए अपने को बचाने के लिए गठजोड़ कर रहे हैं. मंत्री ने आगे कहा कि गठबंधन का इंडिया नाम ले रहे हैं, यह इंडिया नाम भ्रष्टाचारियों के लिए थोड़ी है. यह तो देश के लिए मर मिटने वाले राष्ट्र भक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. इसलिए INDIA नाम का उपयोग इनकों नहीं करना चाहिए.
यह भी पढे़ं: यूपी में योगी सरकार ने छेड़ा पौधरोपण अभियान, इन जिलों में मंत्रियों ने रोपे पौधे