उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे पड़े थे. इसी दौरान वहां से निकल रहीं राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने घायल युवकों को देखा तो वह वहां रुक गईं. उन्होंने अपने स्कॉर्ट के जवानों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया. यहां से दोनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल-
- दरअसल बाइक सवार दो लोग फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे.
- इस दौरान सिंगरोसी मोड़ के सामने वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
- इस हादसे में दोनों युवक घायल हो गए.
- इसी दौरान वहां से जा रहीं राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने घायलों को देखा.
- राज्यमंत्री ने स्कॉर्ट के जवानों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
- घायलों में हर्ष और अभिषेक प्रजापति शहर के इंदिरा नगर के निवासी हैं.
कानपुर से लखनऊ पार्टी कार्यालय जा रही थी. तभी घायलों को देखा. पहले यूपी 100 को इसकी सूचना दी, लेकिन हालत गंभीर देख स्कॉर्ट की मदद से अस्पताल पहुंचवाया. फिलहाल घायलों को कानपुर रेफर किया गया है.
-नीलिमा कटियार, राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश