उन्नाव: जिल में 7 फरवरी की रात में एक तेज रफ्तार कार ने एक ठेले में टक्कर मार दी थी. जिससे ठेले लेकर जा रहे बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. घायल बुजुर्ग दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि ठेला भी जमीन पर पलट गया. सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टक्कर मारने के बाद कार तेज स्पीड में निकल गई. मीडिया में खबर चलने के बाद कार मालिक बीजेपी नेता ने दंपत्ति को आर्थिक मदद, इलाज और अन्य मदद का आश्वासन दिया है.
पूरा मामला उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले का है. आदर्श नगर निवासी शिवलाल गौतम अपनी पत्नी के साथ मिलकर भारत पेट्रोल पंप के पास पानी के बताशे (गोलगप्पे) का ठेला लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं. बताया जा रहा है कि 7 फरवरी मंगलवार की रात शिवलाल गौतम अपनी पत्नी कृष्णावती गौतम के साथ ठेला लेकर अपने घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार काले रंग की एक्सयूवी कार ठेले सहित बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारती हुई चली गई. जिसमें पती-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. घटना के लगभग 8 दिन के बाद भी पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई थी. इसके बाद दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और खबर मीडिया में चलने लगी. तब पुलिस ने गंभीरता से गाड़ी मालिक की खोजबीन शुरू की, तब पता चला की गाड़ी स्थानीय बीजेपी नेता धनंजय सिंह चंदेल की है. जिसके बाद बीजेपी नेता ने घायल दंपत्ति की आर्थिक मदद कर इलाज व अन्य मदद का लिखित में आश्वासन दिया है. सदर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में लिखित में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
यह भी पढ़ें:Kaushambi में धर्म परिवर्तन न करने पर महिला की हत्या, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाया