उन्नाव: जनपद में अब पुलिस प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों को सुरक्षा देगी, जिससे वह अपनी नई जिंदगी खुशहाल तरीके से शुरू कर सकें. इन जोड़ों की सुरक्षा के लिए स्पेशल सेल बनाया गया है. इस सेल की देखरेख अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी करेंगी.
प्रेमी जोड़ों को दी जाएगी सुरक्षा -
- उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने इंटर कास्ट कोर्ट मैरिज के मामलों को संज्ञान में लेते हुए प्रेमी युगलों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रकोष्ठ का गठन करने का आदेश दिया था.
- इसके बाद डीजीपी विधि प्रकोष्ठ ने जिले में तैनात डीएम व एसपी को पत्र भेजकर जिले के महिला थाने में विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया है.
- किसी भी जाति या धर्म के युवक-युवती के शादी करने पर यदि कोई उनका उत्पीड़न करेगा तो विशेष प्रकोष्ठ उन्हें सुरक्षा देगी.
- उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
- अपनी इच्छा से शादी करने वाले युगलों की सुरक्षा के लिए सेफ होम चिन्हित कर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
- इस संबंध में यदि किसी को मदद चाहिए तो वह 9454404876 या 100 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बीजेपी पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद का कांग्रेस पर जुबानी हमला
उन्नाव में अंतरजातीय व दूसरे समुदाय से शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है. जिसमें यदि किसी भी शादी करने वाले जोड़े को कोई डराता- धमकाता है तो उसे विशेष प्रकोष्ठ से सुरक्षा दी जाएगी. इस प्रकोष्ठ के लिए उन्नाव के महिला थाना को सेफ होम बनाया गया है.
- विनोद कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक