ETV Bharat / state

अब 'बीट पुलिसिंग' के सहारे अपराधियों पर नकेल कसेगी उन्नाव पुलिस - बीट बुक

यूपी के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बीट पुलिसिंग की शुरूआत की है. बीट पुलिसिंग में बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर यानी बीपीओ का नाम दिया गया है. बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा.

sp vikrant veer, beat policing, beat policing in unnao, unnao police news, बीट पुलिसिंग, उन्नाव पुलिस, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, बीट पुलिस ऑफिसर, बीट बुक, बीट पुलिस अधिकारी
उन्नाव में बीट पुलिसिंग की शुरुआत.
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:30 PM IST

उन्नाव: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर का नया नाम दिया है. पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस लाइन में अपने सम्बोधन में समस्त बीट पुलिस ऑफिसर (बीपीओ) को बढ़े हुए अधिकारों के साथ बढ़ी हुई जिम्मेदारियों से परिचित कराया.

पुलिस अधीक्षक विक्रांंत वीर ने बताया कि शुरू से बीट पुलिसिंग सबसे अहम रही है. इसके लिए इलाके के बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर यानी बीपीओ का नाम दिया गया है. बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा. इसके अलावा बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराध की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी.

एसपी ने बीट पुलिसिंग के बारे में पुलिसकर्मियों को समझाया.

बीट बुक में इलाके में संभ्रांत लोगों और इलाके में अपराधियों के पूरे रिकॉर्ड दर्ज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं. बीट पुलिस ऑफिसर के साथ अन्य बीट के बीपीओं को उनका लिंक अधिकारी बनाया जाएगा.

जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र से शुरू होने वाली बीट पुलिसिंग को लेकर सदर कोतवाली के दो हल्का व 10 चौकी क्षेत्र में 60 बीटों की सूची तैयार की गई है. नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग बीट में अलग-अलग बीट पुलिस अधिकारी का चयन भी कर लिया गया है. यह सभी बीट पुलिस अधिकारी संबंधित हल्का व चौकी इंचार्ज के अंडर में अपने क्षेत्र में आने वाले गांव या मोहल्लों में काम करेंगे.

इसके लिए एसपी विक्रांत वीर ने कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद मिश्रा को आदेशित भी कर दिया है. एसपी के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीट पुलिसिंग की रविवार को शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: रात भर टहलाती रही पुलिस, सुबह मिला विवाहिता का शव

उन्नाव: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर का नया नाम दिया है. पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस लाइन में अपने सम्बोधन में समस्त बीट पुलिस ऑफिसर (बीपीओ) को बढ़े हुए अधिकारों के साथ बढ़ी हुई जिम्मेदारियों से परिचित कराया.

पुलिस अधीक्षक विक्रांंत वीर ने बताया कि शुरू से बीट पुलिसिंग सबसे अहम रही है. इसके लिए इलाके के बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर यानी बीपीओ का नाम दिया गया है. बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा. इसके अलावा बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराध की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी.

एसपी ने बीट पुलिसिंग के बारे में पुलिसकर्मियों को समझाया.

बीट बुक में इलाके में संभ्रांत लोगों और इलाके में अपराधियों के पूरे रिकॉर्ड दर्ज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं. बीट पुलिस ऑफिसर के साथ अन्य बीट के बीपीओं को उनका लिंक अधिकारी बनाया जाएगा.

जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र से शुरू होने वाली बीट पुलिसिंग को लेकर सदर कोतवाली के दो हल्का व 10 चौकी क्षेत्र में 60 बीटों की सूची तैयार की गई है. नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग बीट में अलग-अलग बीट पुलिस अधिकारी का चयन भी कर लिया गया है. यह सभी बीट पुलिस अधिकारी संबंधित हल्का व चौकी इंचार्ज के अंडर में अपने क्षेत्र में आने वाले गांव या मोहल्लों में काम करेंगे.

इसके लिए एसपी विक्रांत वीर ने कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद मिश्रा को आदेशित भी कर दिया है. एसपी के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीट पुलिसिंग की रविवार को शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: रात भर टहलाती रही पुलिस, सुबह मिला विवाहिता का शव

Intro: खबर रैप से भेजी है।

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर का नया नाम दिया है तथा बीपीओ(बीट पुलिस अधिकारी) को ज्यादा कारगर शस्त्र पिस्टल से सुसज्जित करते हुये आज पुलिस लाइन उन्नाव में अपने सम्बोधन में समस्त बीपीओ को बढ़े हुये अधिकारों के साथ बढ़ी हुयी जिम्मेदारियों से परिचित कराया ।
Body:पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने बताया कि शुरू से बीट पुलिसिंग सबसे अहम रही है। इसके लिए इलाके के बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर यानी बीपीओ का नाम दिया गया है। बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा। इसके अलावा बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराध की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी। बीट बुक में इलाके में संभ्रांत लोगों और इलाके में अपराधियों के पूरे रेकॉर्ड दर्ज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये हैं । बीट पुलिस ऑफिसर के साथ अन्य बीट के बीपीओं को उनका लिंक अधिकारी बनाया जाएगा।Conclusion:जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र से शुरू होने वाली बीट पुलिसिंग को लेकर सदर कोतवाली के दो हल्का व 10 चौकी क्षेत्र में 60 बीटों की सूची तैयार की गई है नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग बीट में अलग-अलग बीट पुलिस अधिकारी का चयन भी कर लिया गया है यह सभी बीट पुलिस अधिकारी संबंधित हल्का व चौकी इंचार्ज के अंडर में अपने क्षेत्र में आने वाले गांव या मोहल्लों में काम करेंगे इसके लिए एसपी विक्रांत वीर ने कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद मिश्रा को आदेशित भी कर दिया है एसपी के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीट पुलिसिंग की आज शुरुआत हो गयी है।

पंकज कुमार उन्नाव
8052102290
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.