उन्नाव: जीआरपी स्कार्ट में तैनात सिपाही की कमर में लगी पिस्टल और 10 कारतूस चलती ट्रेन से चोरी हो गई. बताया जा रहा है कि लखनऊ से कानपुर जा रही प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस में स्कार्ट लगा हुआ था. लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर मगरवारा स्टेशन के पहले चलती ट्रेन में देर रात करीब 1.40 बजे पर यह घटना हुई है. ट्रेन की स्पीड कम होने पर आरोपी ट्रेन से उतर गया.
सिपाही की कमर में लगी पिस्टल हुई चोरी
- सिपाही मनोज कुमार लखनऊ सेंट्रल रेलवे स्टेशन के चारबाग जीआरपी स्कार्ट में तैनात है.
- सिपाही का कहना है कि जिस समय पिस्टल चोरी हुई, उस समय वह टॉर्च को चार्जिंग में लगा रहा था.
- पिस्टल चोरी की सूचना के बाद जीआरपी में हड़कंप मच गया.
- तहरीर में सिपाही ने बताया है कि उसने आरोपी का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया.
- वहीं एसपी रेलवे ने मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी.
- एसपी ने प्रथम दृष्ट्या सिपाही मनोज कुमार की लापरवाही मानते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.
कल की घटना है. लखनऊ जीआरपी का स्कार्ट लगा हुआ था. इसमें एक कांस्टेबल की पिस्टल चोरी हो गई है. पिस्टल बरामद करने के लिए टीम बनाई गई है. जल्द ही पिस्टल बरामद कर ली जाएगी.
कृष्ण कांत शुक्ला, सीओ, जीआरपी