ETV Bharat / state

सब्जी विक्रेता मौत मामला: SIT करेगी जांच, कोतवाली इंचार्ज लाइन हाजिर - up police

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे युवक की पुलिस ने पिटाई कर दी थी. उसको अस्पताल पहुंचाते ही डॉक्टरों ने मृत घाषित कर दिया था. इस मामले में एसपी ने कोतवाली इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच SIT को सौंपी गई है.

सब्जी विक्रेता मौत
सब्जी विक्रेता मौत
author img

By

Published : May 24, 2021, 3:56 PM IST

उन्नाव: जिले में सब्जी विक्रेता की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हर तरफ किरकिरी होने पर डीएम और एसपी ने रविवार रात मृतक के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. बहन ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा की मांग की है. वहीं, मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. होमगार्ड को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों सिपाही की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम लगाई गई है. रविवार शाम एसपी ने कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है. जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है.

सब्जी विक्रेता मौत मामले में SIT करेगी जांच

इसे भी पढ़ें- सब्जी विक्रेता मौत मामलाः 3 पुलिसकर्मी निलंबित, 302 के तहत मुकदमा दर्ज

सब्जी विक्रेता की हुई थी मौत

जिले के बांगरमऊ कोतवाली कस्बे में 21 मई को लॉकडाउन में सब्जी की दुकानें खुलने की शिकायत पर सब्जी मंडी पहुंचे सिपाही विजय चौधरी ने सब्जी विक्रेता फैसल को कई थप्पड़ मारने के साथ ही बुलेट पर बैठाकर कोतवाली ले आए. यहां कुछ देर बाद फैसल की तबीयत बिगड़ी और उसे पुलिसकर्मी ई-रिक्शा से बांगरमऊ CHC ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जानकारी होते ही मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सिपाही का थप्पड़ मारते और पुलिसकर्मियों द्वारा फैसल को कोतवाली से ई-रिक्शा से ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों ने सिपाही विजय चौधरी, सिपाही सीमावत और होमगार्ड सत्यप्रकाश पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं. एसपी के निर्देश पर दोनों सिपाही और होमगार्ड पर बांगरमऊ कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही संविदाकर्मी होमगार्ड को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है. एसपी ने SIT गठित कर सात दिन में रिपोर्ट तलब की है.

होमगार्ड गिरफ्तार और सिपाही फरार

रविवार को होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सिपाही विजय चौधरी और सिपाही सीमावत फरार चल रहे हैं. डीएम रविंद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णी रविवार रात करीब 9 बजे फैसल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. मां इसरा की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सब्जी विक्रेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डीएम और एसपी ने दोषियों को सख्त सजा देने का आश्वाशन दिया है. पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें फांसी की सजा हो.

-खुशनुमा, मृतक की बहन

घटना के दिन ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीमें सर्च अभियान चला रही हैं. क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-आनंद कुलकर्णी, एसपी

उन्नाव: जिले में सब्जी विक्रेता की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हर तरफ किरकिरी होने पर डीएम और एसपी ने रविवार रात मृतक के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. बहन ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा की मांग की है. वहीं, मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. होमगार्ड को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों सिपाही की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम लगाई गई है. रविवार शाम एसपी ने कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है. जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है.

सब्जी विक्रेता मौत मामले में SIT करेगी जांच

इसे भी पढ़ें- सब्जी विक्रेता मौत मामलाः 3 पुलिसकर्मी निलंबित, 302 के तहत मुकदमा दर्ज

सब्जी विक्रेता की हुई थी मौत

जिले के बांगरमऊ कोतवाली कस्बे में 21 मई को लॉकडाउन में सब्जी की दुकानें खुलने की शिकायत पर सब्जी मंडी पहुंचे सिपाही विजय चौधरी ने सब्जी विक्रेता फैसल को कई थप्पड़ मारने के साथ ही बुलेट पर बैठाकर कोतवाली ले आए. यहां कुछ देर बाद फैसल की तबीयत बिगड़ी और उसे पुलिसकर्मी ई-रिक्शा से बांगरमऊ CHC ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जानकारी होते ही मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सिपाही का थप्पड़ मारते और पुलिसकर्मियों द्वारा फैसल को कोतवाली से ई-रिक्शा से ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों ने सिपाही विजय चौधरी, सिपाही सीमावत और होमगार्ड सत्यप्रकाश पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं. एसपी के निर्देश पर दोनों सिपाही और होमगार्ड पर बांगरमऊ कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही संविदाकर्मी होमगार्ड को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है. एसपी ने SIT गठित कर सात दिन में रिपोर्ट तलब की है.

होमगार्ड गिरफ्तार और सिपाही फरार

रविवार को होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सिपाही विजय चौधरी और सिपाही सीमावत फरार चल रहे हैं. डीएम रविंद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णी रविवार रात करीब 9 बजे फैसल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. मां इसरा की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सब्जी विक्रेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डीएम और एसपी ने दोषियों को सख्त सजा देने का आश्वाशन दिया है. पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें फांसी की सजा हो.

-खुशनुमा, मृतक की बहन

घटना के दिन ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीमें सर्च अभियान चला रही हैं. क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-आनंद कुलकर्णी, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.