उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के नीचे पान मसाला विक्रेता ने मामूली बात पर एक युवक का सिर फोड़ दिया. आरोप है कि गुटखे की एमआरपी (मूल्य) को लेकर युवक की दुकानदार से कहासुनी हो गई थी. उसके बाद महज 5 रुपये के चक्कर में दुकानदार ने हमला कर युवक का सिर फोड़ दिया. इस दौरान घटनास्थल के नजदीक मौजूद सिपाही तमाशबीन बने रहे.
लॉकडाउन का हवाला देकर दुकानदार ने मांगे अधिक दाम
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के नीचे पान मसाला बेच रहे दुकानदार से युवक जीतू और अभिषेक ने गुटखा लिया. दुकानदार गुटखे की पुड़िया पर अंकित मूल्य से अधिक रुपये यानी 10 रुपये की जगह 15 रुपये मांगे. लॉकडाउन का हवाला देकर वो युवकों से ज्यादा रुपये लेना चाह रहा था. ओवररेट की बात का युवकों ने विरोध किया तो दुकानदार बहस करने लगा. देखते ही देखते दुकानदार गाली-गलौज कर हाथापाई करने लगा और डंडा उठाकर अभिषेक नाम के युवक के सिर पर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया. इस दौरान घटनास्थल के नजदीक सिपाही मौजूद थे, लेकिन वो घटना को नजरअंदाज करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें-शराब के नशे में युवक ने अधेड़ का सिर फोड़ा, मौत
घायल अभिषेक ने बांगरमऊ कोतवाली में आरोपी दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी. इस बात पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह शिकायतकर्ता को उल्टा डांटने लगे. अभिषेक के अनुसार कोतवाली प्रभारी कह रहे थे कि लॉकडाउन में जो दुकानदार कमा खा रहे हैं, उनको कमाने खाने दो. 5 के चक्कर में अपना सिर फुड़वाकर यहां चले आए. हालांकि प्रार्थना पत्र लेकर उचित कार्रवाई करने की बात भी कही है.