उन्नाव: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी उपचुनाव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2-4 दिन में पता चल जाएगा कि उनकी पार्टी चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी या नहीं. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. जहां समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
उन्नाव पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने अधिवक्ताओं को प्रपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह दिन रात धूप में मेहनत करते हैं. ऐसे में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने किसको टिकट दिया है नहीं पता. ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव में उतारेगी या नहीं. ये दो-तीन दिन में पता चल जाएगा.
वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आने वाले निकाय चुनाव में उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह चुनाव लड़ाएं और जीत कर आएं.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, सपा ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार