उन्नाव: बांगरमऊ में रविवार रात ट्रक और वैन की टक्कर के बाद वैन में आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. पुलिस ने सीएनजी गैस किट को आग लगने की वजह बताया है. पुलिस का कहना है कि गैस लीक होने से कार में आग लगी, जिसकी चपेट में आने से सात लोग जल गये और उनकी मौत हो गयी.
रविवार 16 फरवरी को उन्नाव जिले के बांगरमऊ में ट्रक और वैन में भिड़ंत हो गई थी, जिसके कारण अचानक वैन में आग लग गयी. वैन में मौजूद सात लोग झुलस गये और उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने जांच के दौरान वैन में लगी आग का कारण सीएनजी गैस कीट की पाइप से रिसाव होने को बताया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारुति वैन में सवार सभी की शिनाख्त की जा चुकी है. जो उन्नाव से हरदोई एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिकरत करने जा रहे थे. अचानक वैन की गाड़ी का टायर फटने के कारण वह ट्रक से जा टकराई. वहीं वैन में लगी सीएनजी गैस किट की पाइप फटने से रिसाव होने लगा और कार में आग लग गयी. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : वैन और ट्रक की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा, जिंदा जलकर मरे सात लोग