उन्नाव: दिल्ली में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पीड़िता के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन और अन्य कार्यकर्ताओ ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. उन्नाव रेप पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सपा एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि आरोपियों को भाजपा के एक बड़ा नेता, जो सरकार में हैं और क्षेत्रीय विधायक हैं का लगातार संरक्षण मिल रहा है. इसी वजह से रेप के आरोपियों पर पुलिस ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की और यह दर्दनाक घटना हो गई.
सुनील साजन ने कहा कि हैदराबाद से लेकर उन्नाव तक पूरे देश में कही भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह हैदराबाद में आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया, आज पूरा देश हैवानियत के लिए उसी तरह का इंसाफ चाह रहा है.
प्रदेश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
यही नहीं, सुनील साजन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा था, क्योंकि सरकार को डर था कि उनकी पोल न खुल जाए और आज जब हम पीड़ित के पिता से मिले तो पता चला योगी सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर बैठा और क्षेत्रीय विधायक के दबाव में पुलिस रेप के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही थी. लगातार उस भाजपा नेता द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा था. इसी वजह से पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और ये दिल दहला देने वाली घटना हो गई. सुनील साजन ने कहा कि पीड़िता के पिता भी हैदराबाद की तरह ही इंसाफ चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता की भाभी ने कहा, हैदराबाद पुलिस जैसा न्याय चाहिए