ETV Bharat / bharat

हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री को मोबाइल फेंककर मारा, बोले-श्रद्धालु की गलती से हुआ, कोई साजिश नहीं - SANATAN HINDU UNITY YATRA

BABA BAGESHWAR HINDU EKTA YATRA: एक दिन पहले ही एमपी से झांसी पहुंची थी यात्रा, अभिनेता संजय दत्त हुए थे शामिल.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 3:00 PM IST

झांसी: एक दिन पहले मध्य प्रदेश से झांसी पहुंची सनातन हिंदू एकता पदयात्रा मंगलवार को आगे बढ़ी. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर यात्रा के दौरान ही किसी ने मोबाइल फेंक दिया. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू सड़क पर हैं, लेकिन किसी पर पत्थर नहीं फेंक रहे हैं. ऐसी हिंदू यात्राएं देश को गृह युद्ध में जाने से रोकेंगी.

अफवाह न फैलाएं, छोटी सी बात को बड़ा न बनाएंः बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान उनपर फेंके गए मोबाइल पर खुद बयान जारी कर कहा है कि किसी उनके श्रद्धालु के हाथों फूल के साथ गलती से मोबाइल आ गया था। मुंह पर लगा फूल के साथ आया था तो फूल जैसी चोट थी उसकी. किसी ने हमला नहीं किया. श्रद्धालु का मोबाइल वापस कर दिया गया है. . छोटी सी बात को बड़ी न बना जाय, यही मेरी प्रार्थना है. हम सनातन की यात्रा पर निकले है. जो संकल्प लिया उसमें सफल होंगे.उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों का प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है. प्रभु राम की कृपा से सब ठीक चल रहा है. लाखों लोग शांति के साथ यात्रा में चल रहे है. उनकी यात्रा किसी के खिलाफ और राजनीतीज्ञ यात्रा नहीं है। किसी की अफवाहों में न आएं.

बाबा बागेश्वर फेंके जाने को लेकर जारी किया बयान. (Video Credit; ETV Bharat)

बागेश्वर धाम से शुरू हुई यात्रा: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा निकाल रहे हैं. 21 नवंबर को यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी, जो 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के ओरछा धाम पहुंचेगी. यहां पर यात्रा का समापन हो जाएगा. झांसी में सोमवार को हिंदू एकता यात्रा में अभिनेता संजय दत्त और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जुगलबंदी देखने को मिली थी. यात्रा में अभिनेता संजय दत्त शामिल हुए थे. यहां संजय दत्त और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हाथ में हाथ मिलाए, कंधे पर हाथ रखकर साथ-साथ चलते दिखाई दिए.

झांसी में संजय दत्त के साथ धीरेंद्र शास्त्री.
झांसी में संजय दत्त के साथ धीरेंद्र शास्त्री. (Photo Credit; ETV Bharat)

संजय दत्त भी हुए थे शामिल: संजय दत्त ने कहा था कि बाबा मेरे गुरु और छोटे भाई हैं. मैं उनके साथ हमेशा हूं. वो जहां ले चलेंगे मैं उनके साथ जाऊंगा. यहां तक कि ऊपर भी साथ जाऊंगा. इससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर कहा कि जो सच है, वो सामने आना चाहिए. ऐसे उपद्रवियों को रोकने के लिए ऐसी यात्राएं होती हैं.

झांसी में यात्रा में शामिल हुए खली.
झांसी में यात्रा में शामिल हुए खली. (Photo Credit; ETV Bharat)

शास्त्री बोले- हिंदू सड़क पर, लेकिन पत्थर नहीं फेंक रहे: धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का यूपी में आज दूसरा दिन है. सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा मंगलवार को 17km चलेगी. सुबह 9 बजे धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर अपने लाखों अनुयाइयों के साथ यात्रा शुरू की. यात्रा की शुरुआत राष्ट्र ध्वज फैरा कर राष्ट्रगान के साथ हुई. यात्रा के दौरान झांसी में किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर हमला किया. फेंके मोबाइल को हाथ में लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिसने भी फूलों के साथ इसे मुझ पर फेंका है, वह मोबाइल अब मेरे हाथ में है. हिंदू सड़क पर हैं, लेकिन किसी पर पत्थर नहीं फेंक रहे हैं. ऐसी हिंदू यात्राएं देश को गृह युद्ध में जाने से रोकेंगी. कहा कि कई राज्यों में तो आगामी समय में गृहयुद्ध से काफी नुकसान होने वाला है.

बाबा बागेश्वर पर झांसी में फेंका गया मोबाइल. (Video Credit; ETV Bharat)

100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा: इस यात्रा से अगर किसी को दर्द हो रहा है तो होने दो. उनकी यात्रा देश के 100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा है. जिसमें वह अपने हिन्दू भाइयों को संस्कृति से जोड़ने और सनातन धर्म के साथ चलने का आग्रह करने के लिए सड़क पर निकले हैं. ऐसी यात्राएं नहीं होंगी तो देश में हालत और बिगड़ते जाएंगे और हमारी संस्कृति पर हमला होता रहेगा.

बुलडोजर से बरसाए गए फूल: शाम तक यह पद यात्रा झांसी के घुघसी गांव में पहुंचेगी. यहीं वह रात्रि विश्राम रहेगा. सोमवार को बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे. बुलडोजर पर सवार होकर लोगों ने फूल बरसाए थे. यात्रा में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, द ग्रेट खली ने शामिल होकर हिंदू राष्ट्र बनाने का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री के कंधे पर हाथ रख चले संजय दत्त; बोले- आपके साथ ऊपर भी चलूंगा

झांसी: एक दिन पहले मध्य प्रदेश से झांसी पहुंची सनातन हिंदू एकता पदयात्रा मंगलवार को आगे बढ़ी. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर यात्रा के दौरान ही किसी ने मोबाइल फेंक दिया. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू सड़क पर हैं, लेकिन किसी पर पत्थर नहीं फेंक रहे हैं. ऐसी हिंदू यात्राएं देश को गृह युद्ध में जाने से रोकेंगी.

अफवाह न फैलाएं, छोटी सी बात को बड़ा न बनाएंः बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान उनपर फेंके गए मोबाइल पर खुद बयान जारी कर कहा है कि किसी उनके श्रद्धालु के हाथों फूल के साथ गलती से मोबाइल आ गया था। मुंह पर लगा फूल के साथ आया था तो फूल जैसी चोट थी उसकी. किसी ने हमला नहीं किया. श्रद्धालु का मोबाइल वापस कर दिया गया है. . छोटी सी बात को बड़ी न बना जाय, यही मेरी प्रार्थना है. हम सनातन की यात्रा पर निकले है. जो संकल्प लिया उसमें सफल होंगे.उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों का प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है. प्रभु राम की कृपा से सब ठीक चल रहा है. लाखों लोग शांति के साथ यात्रा में चल रहे है. उनकी यात्रा किसी के खिलाफ और राजनीतीज्ञ यात्रा नहीं है। किसी की अफवाहों में न आएं.

बाबा बागेश्वर फेंके जाने को लेकर जारी किया बयान. (Video Credit; ETV Bharat)

बागेश्वर धाम से शुरू हुई यात्रा: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा निकाल रहे हैं. 21 नवंबर को यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी, जो 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के ओरछा धाम पहुंचेगी. यहां पर यात्रा का समापन हो जाएगा. झांसी में सोमवार को हिंदू एकता यात्रा में अभिनेता संजय दत्त और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जुगलबंदी देखने को मिली थी. यात्रा में अभिनेता संजय दत्त शामिल हुए थे. यहां संजय दत्त और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हाथ में हाथ मिलाए, कंधे पर हाथ रखकर साथ-साथ चलते दिखाई दिए.

झांसी में संजय दत्त के साथ धीरेंद्र शास्त्री.
झांसी में संजय दत्त के साथ धीरेंद्र शास्त्री. (Photo Credit; ETV Bharat)

संजय दत्त भी हुए थे शामिल: संजय दत्त ने कहा था कि बाबा मेरे गुरु और छोटे भाई हैं. मैं उनके साथ हमेशा हूं. वो जहां ले चलेंगे मैं उनके साथ जाऊंगा. यहां तक कि ऊपर भी साथ जाऊंगा. इससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर कहा कि जो सच है, वो सामने आना चाहिए. ऐसे उपद्रवियों को रोकने के लिए ऐसी यात्राएं होती हैं.

झांसी में यात्रा में शामिल हुए खली.
झांसी में यात्रा में शामिल हुए खली. (Photo Credit; ETV Bharat)

शास्त्री बोले- हिंदू सड़क पर, लेकिन पत्थर नहीं फेंक रहे: धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का यूपी में आज दूसरा दिन है. सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा मंगलवार को 17km चलेगी. सुबह 9 बजे धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर अपने लाखों अनुयाइयों के साथ यात्रा शुरू की. यात्रा की शुरुआत राष्ट्र ध्वज फैरा कर राष्ट्रगान के साथ हुई. यात्रा के दौरान झांसी में किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर हमला किया. फेंके मोबाइल को हाथ में लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिसने भी फूलों के साथ इसे मुझ पर फेंका है, वह मोबाइल अब मेरे हाथ में है. हिंदू सड़क पर हैं, लेकिन किसी पर पत्थर नहीं फेंक रहे हैं. ऐसी हिंदू यात्राएं देश को गृह युद्ध में जाने से रोकेंगी. कहा कि कई राज्यों में तो आगामी समय में गृहयुद्ध से काफी नुकसान होने वाला है.

बाबा बागेश्वर पर झांसी में फेंका गया मोबाइल. (Video Credit; ETV Bharat)

100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा: इस यात्रा से अगर किसी को दर्द हो रहा है तो होने दो. उनकी यात्रा देश के 100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा है. जिसमें वह अपने हिन्दू भाइयों को संस्कृति से जोड़ने और सनातन धर्म के साथ चलने का आग्रह करने के लिए सड़क पर निकले हैं. ऐसी यात्राएं नहीं होंगी तो देश में हालत और बिगड़ते जाएंगे और हमारी संस्कृति पर हमला होता रहेगा.

बुलडोजर से बरसाए गए फूल: शाम तक यह पद यात्रा झांसी के घुघसी गांव में पहुंचेगी. यहीं वह रात्रि विश्राम रहेगा. सोमवार को बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे. बुलडोजर पर सवार होकर लोगों ने फूल बरसाए थे. यात्रा में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, द ग्रेट खली ने शामिल होकर हिंदू राष्ट्र बनाने का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री के कंधे पर हाथ रख चले संजय दत्त; बोले- आपके साथ ऊपर भी चलूंगा

Last Updated : Nov 26, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.