उन्नाव: जिले में एक दबंग अधिवक्ता ने अपने ही साथ काम करने वाले जूनियर वकील को जूतों से पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सीनियर वकील अपने ही जूनियर को एक के बाद एक कई जूते मार रहा है. इस दौरान चैंबर में बैठे अन्य लोग इस लड़ाई को शांत कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.
बता दें कि उन्नाव के कचहरी प्रांगण में लक्ष्मी शंकर शुक्ला अपने चेंबर में बैठे थे. वहीं, उनके साथ काम करने वाले एक जूनियर वकील राघवेंद्र लोधी भी चैंबर में बैठे थे. कई अन्य लोग भी चैंबर में मौजूद थे. इसी दौरान लक्ष्मी शंकर शुक्ला और राघवेंद्र लोधी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान लक्ष्मी शंकर शुक्ला अपनी कुर्सी से उठकर पैर से जूता निकालकर राघवेंद्र लोधी के ऊपर एक के बाद एक कई बार जूतों से हमला कर दिया. वहीं, बगल के चैंबर में बैठे किसी युवक ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर वायरल कर दिया.
जब सीनियर वकील अपने जूनियर वकील को जूतों से पीट रहा था तो इस दौरान चैंबर में कई लोग मौजूद थे. लेकिन, किसी ने छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटाई. वहीं, जब इस संबंध में सदर कोतवाली इंचार्ज राजेश पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पता चला है कि यह वीडियो दो माह पुराना है. अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में ईंट हटाने के विवाद को लेकर दो परिवार में चले लाठी-डंडे और हॉकी, मारपीट का वीडियो वायरल