उन्नाव : उन्नाव में सोमवार को तहसील समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गया. फरियादी ने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं ने उसकी जमीन जोत कर कब्जा कर ली है. फरियादी अजय प्रताप ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर उसकी जमीन पर खड़ी तिल्ली की फसल को जुतवा कर कब्जा करवा दिया था. न्याय न मिलता देख पीड़ित फरियादी तहसील गेट पर ही धरने पर बैठ गया.
तहसील गेट पर फरियादी के परिवार के साथ धरने पर बैठते ही हड़कंप मच गया. एसडीएम और सीओ की काफी मान-मनौवल्ल के बाद परिजन माने और धरने से उठे. फरियादी अजय प्रताप की सफीपुर तहसील क्षेत्र में जमीन है जिस पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे की कई बार शिकायत भी की गई. लेकिन कार्रवाई न होता देख पीड़ित परिवार तहसील दिवस पर उसके गेट के सामने ही धरने पर बैठ गया. इसकी जानकारी जैसे ही अफसरों को लगी हड़कंप मच गया. तहसील दिवस में मौजूद अधिकारियों ने आनन -फानन में पहुंच कर पीड़ित परिवार से बात कर मामले के समाधान का आश्वासन दिया. लेकिन पीड़ित और उसके परिजन नहीं माने. विधायक के समझाने और आश्वासन के बाद परिजन धरने से तो उठ गए, लेकिन वहां से जाने को तैयार नहीं हुए.
फरियादी अजय प्रताप ने स्थानीय एसडीएम के साथ ही एडीएम पर अभद्रता कर भगाने का आरोप लगाया. पीड़ित अजय प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूमाफियाओं के साथ मिलकर एसडीएम और सीओ ने खड़े होकर जमीन कब्जा करवाई है. पीड़ित ने कहा कि उसके खेत में तिल्ली की फसल खड़ी थी, जिसे ट्रैक्टर से जुतवा दिया है.
इसे भी पढ़ेः उन्नाव में पुलिस फायरिंग स्टेशन बना डंपिंग यार्ड, डीएम कार्यालय के पास लग रहा कूड़े का ढेर
वहीं इस मामले में एसडीएम सफीपुर राम सकल मौर्य ने कहा कि इनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. लॉ एंड आर्डर की किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जायेगी. इनका मामल भी निस्तारित करवाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप