उन्नाव: देश मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस संदर्भ में लखनऊ के मड़ियांव थाने में सोमवार देर रात FIR दर्ज की गई है. सुलतानपुर के एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसज मिला है. लखनऊ के अलीगंज में दर्ज FIR के मुताबिक उन्नाव के नवाबगंज सहित कर्नाटक में भी 4 जगहों पर स्थित RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है.
एहतियात के तौर पर उन्नाव मुख्यालय के RSS कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्नाव के नवाबगंज में आरएसएस का कोई कार्यालय ही नहीं है.
मड़ियांव पुलिस के मुताबिक, प्रोफेसर ने FIR दर्ज कराई है कि दो दिन पहले एक शख्स ने उन्हें मैसेज कर RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी. धमकी देने के मामले में मड़ियांव कोतवाली में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले को लेकर एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ समेत देश के 6 RSS दफ्तरों को उड़ाने की धमकी, आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉट्सएप ग्रुप में तीन अलग-अलग भाषाओं में धमकी दी गई है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा का भी उपयोग किया गया है. धमकी वाली चैट मे नवाबगंज का ज़िक्र हैं. FIR में उन्नाव के नवाबगंज की बात समाने आने के बाद एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि वॉट्सएप पर एक मैसेज चल रहा है. जिसमें RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई है. लेकिन जब इस विषय में छानबीन की गई तो उन्नाव के नवाबगंज में आरएसएस का कोई कार्यालय ही नहीं है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप