ETV Bharat / state

फीस जमा न होने पर बच्चों को दिनभर किया था धूप में खड़ा, अब स्कूल की मान्यता होगी रद्द - बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर

उन्नाव में बाल विद्या मंदिर स्कूल (Bal Vidya Mandir School Bangarmau) के प्रबंधन ने बच्चों की पिटाई कर दी और उन्हें धूप में खड़ा कर दिया. इस मामले में एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 5:16 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल प्रबंधन का अमानवीय चेहरा सोमवार को देखने को मिला था. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की फीस जमा ना होने के चलते उन्हें पिटाई करके धूप में खड़ा कर दिया था. आरोप था कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को पूरे दिन धूप में खड़ा रखा. इस घटना की जानकारी होते ही मंगलवार को एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. वहीं, बच्चों का रोने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

मामले के बारे में जानकारी देती पीड़ित छात्राएं

बांगरमऊ क्षेत्र के बाल विद्या मंदिर (Bal Vidya Mandir School Bangarmau) नाम से संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल में फीस जमा होने पर स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, पिटाई करने के बाद प्रबंधन ने उन्हें धूप में खड़ा कर दिया. आरोप है कि स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों को पूरे दिन धूप में खड़ा रखा. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. जानकारी होने पर बच्चों के परिजनों ने विद्यालय के खिलाफ बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर के ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. एसडीएम किसी आवश्यक कार्य से ऑफिस से बाहर गए थे, जिसकी वजह से अभिवावकों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी.

मंगलवार को बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने स्कूल जाकर जांच की और स्कूल प्रबंधन को फटकारा. एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर ने बताया कि सोमवार को यह मामला संज्ञान में आया था, लेकिन वह ऑफिस में नहीं थे. आज स्कूल परिसर की जांच की गई और मान्यता रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

बीजेपी नेता शशांक शेखर ने जमा करवाई फीस
मामला मीडिया में आने के बाद उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शशांक शेखर ने पीड़ित बच्चों की पूरी फीस जमा करा दी है.

यह भी पढ़ें: फीस जमा न होने पर शिक्षकों ने बच्चों को पीटा, फिर पूरे दिन कर दिया धूप में खड़ा

उन्नाव: बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल प्रबंधन का अमानवीय चेहरा सोमवार को देखने को मिला था. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की फीस जमा ना होने के चलते उन्हें पिटाई करके धूप में खड़ा कर दिया था. आरोप था कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को पूरे दिन धूप में खड़ा रखा. इस घटना की जानकारी होते ही मंगलवार को एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. वहीं, बच्चों का रोने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

मामले के बारे में जानकारी देती पीड़ित छात्राएं

बांगरमऊ क्षेत्र के बाल विद्या मंदिर (Bal Vidya Mandir School Bangarmau) नाम से संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल में फीस जमा होने पर स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, पिटाई करने के बाद प्रबंधन ने उन्हें धूप में खड़ा कर दिया. आरोप है कि स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों को पूरे दिन धूप में खड़ा रखा. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. जानकारी होने पर बच्चों के परिजनों ने विद्यालय के खिलाफ बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर के ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. एसडीएम किसी आवश्यक कार्य से ऑफिस से बाहर गए थे, जिसकी वजह से अभिवावकों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी.

मंगलवार को बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने स्कूल जाकर जांच की और स्कूल प्रबंधन को फटकारा. एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर ने बताया कि सोमवार को यह मामला संज्ञान में आया था, लेकिन वह ऑफिस में नहीं थे. आज स्कूल परिसर की जांच की गई और मान्यता रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

बीजेपी नेता शशांक शेखर ने जमा करवाई फीस
मामला मीडिया में आने के बाद उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शशांक शेखर ने पीड़ित बच्चों की पूरी फीस जमा करा दी है.

यह भी पढ़ें: फीस जमा न होने पर शिक्षकों ने बच्चों को पीटा, फिर पूरे दिन कर दिया धूप में खड़ा

Last Updated : Oct 18, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.