उन्नाव: ट्रांस गंगा सिटी में जिन किसानों की जमीन गई है और जो किसान लगातार 3 साल से मुआवजे की लड़ाई लड़ रहे हैं उन किसानों से 18 नवंबर को सपा प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनेगा. इस मामले को लेकर बीते शनिवार को प्रशासन और किसानों के बीच पथराव व फायरिंग हुई थी. जिसमें कई किसान और पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हुए थे.
नहीं निकला कोई नतीजा
ट्रांस गंगा सिटी अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो उनकी सरकार जाने पर अधूरा ही रह गया. किसान मुआवजे की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन उनको 3 साल से कोई भी उचित सहारा नहीं मिला है. इसी मामले को लेकर बीते शनिवार को प्रशासन और किसानों के बीच पथराव व फायरिंग भी हुई थी, जिसमें कई किसान और पुलिस वाले घायल भी हुए थे. उसके बाद भी कोई भी नतीजा नहीं निकल सका.
किसानों से मिलकर होगी वार्ता
रविवार को भी किसानों का उग्र प्रदर्शन जारी रहा. वहीं किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तय किया है कि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 18 तारीख को यूपीएसआईडीसी के किसानों से मिलकर वार्ता करेगा और उनकी समस्याओं को जानेगा. प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की अगुवाई में आएगा.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: महिला शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या