उन्नाव : हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है. साक्षी महाराज ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल बहुत बड़ा है. बिल तो आते-जाते रहते हैं, बनते बिगड़ते रहते हैं. बिल तो फिर बन जाएंगे, लेकिन मोदी जी के लिए राष्ट्र पहले है, इसलिए उन्होंने बिल वापस लेने की बात कही है.
साक्षी महाराज का कहना था कि तथाकथित किसानों के बीच में खालिस्तानी, पाकिस्तानी के नारे जो लोग लगाते थे, उनकी मंशा पर प्रधानमंत्री ने पानी फेर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी तंग कसते हुए, उन्हें पाकिस्तान में रहने की सलाह दी.
दरअसल, उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कृषि कानूनों के वापस लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी जी व भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र पहले है. क्योंकि तथाकथित किसानों के बीच में अपवित्र लोग जो पाकिस्तानी जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे, उनके नारों पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने यह बिल वापस लेने की बात कही है. वहीं, साक्षी महाराज ने कहा कि इन बिलों का आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव से कोई मतलब नहीं था.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड
यूपी चुनाव को लेकर साक्षी महाराज ने बताया कि अबकी बार भी बीजेपी 305 रहेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र के लिए जो काम किया है, वह तारीफ करने योग्य है. बिल तो आते-जाते रहते हैं, बनते बिगड़ते रहते हैं, फिर बन जाएंगे. वहीं उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान को बड़ा भाई कहने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को क्या कहें, लेकिन फिर भी वह संत होने के नाते उन्हें सलाह देते हैं कि जहां बड़ा भाई रहता है, वहीं छोटा भाई भी रहे यही बेहतर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप