उन्नाव: जनपद के दही थाना क्षेत्र में स्थित रुस्तम फैक्ट्री में बुधवार की शाम 2 मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. जहां टैंक में दम घुटने की वजह से दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूरों की मौत की सूचना पर फैक्ट्री में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दही थाना प्रभारी भीम शंकर मिश्रा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में संचालित रुस्तम स्लॉटर हाउस फैक्ट्री के अंदर टैंक की सफाई करने के लिए 2 मजदूर छन्नू व राहुल रैदास लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक दोनों मजदूरों ने बातचीत करना व काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद वहां के और मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आनन-फानन में मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने छन्नू व राहुल रैदास को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मजदूरों की मौत का कारणों का पता लग जाएगा.
बता दें कि उन्नाव में इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जहां स्लाटर हाउस टैंक की साफ करते समय मजदूरों की मौतें हुई हैं. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन अभी तक इसमें सुधार नहीं लाया है. वहीं, मजदूरों की मौत के बाद उन्नाव की फैक्ट्रियां मुआवजा देकर मामले को रफा दफा कर देती हैं. जानकारी के अनुसार, स्लॉटर हाउस टैंक की सफाई के दौरान लेयर व पानी के बीच कचरा जमा हो जाता है. जिससे हाइड्रोक्लोराड, कार्बन मोनोआक्साइड व कार्बन आक्साइड नामक गैस बन जाती है. जिसकी चपेट में आने से लोगों की मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Mathura Murder Case: हत्या के दो अलग-अलग मामलों में 15 दोषियों को आजीवन कारावास