ETV Bharat / state

ई टॉयलेट में महिला के फंसने की आई खबर, पुलिस के उड़े होश

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 6:00 AM IST

उन्नाव जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल में बने ई टॉयलेट के अंदर एक महिला फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली.

ई टॉयलेट में फंसी महिला

उन्नावः यूं तो अक्सर पुलिस प्रशासन झूठी अफवाहों और खबरों से बचने का पाठ पढ़ाती रहती है, लेकिन उन्नाव के जिला अस्पताल में एक सूचना को लेकर घंटो पुलिसकर्मी हांफते रहे और बाद में वो सूचना अफवाह निकली.

देखें रिपोर्ट.

पुलिस रही घंटों परेशान

जिला अस्पताल में बने ई टॉयलेट में एक महिला के अंदर फंस जाने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और ई टॉयलेट का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगी. करीब 1 घंटे तक लोग मशक्कत करते रहे और बाद में पुलिस भी जमकर जूझी. घंटो की मशक्कत के बाद दरवाजा खोलने में पुलिस कामयाब तो हो गई. जब दरवाजा खुला, तो सभी के मुंह खुले के खुले रह गए क्योकि अंदर कोई भी नहीं था.

इसे भी पढ़ें- ...जब बकरी के इलाज के लिए बुलाई 108 एंबुलेंस


उन्नावः यूं तो अक्सर पुलिस प्रशासन झूठी अफवाहों और खबरों से बचने का पाठ पढ़ाती रहती है, लेकिन उन्नाव के जिला अस्पताल में एक सूचना को लेकर घंटो पुलिसकर्मी हांफते रहे और बाद में वो सूचना अफवाह निकली.

देखें रिपोर्ट.

पुलिस रही घंटों परेशान

जिला अस्पताल में बने ई टॉयलेट में एक महिला के अंदर फंस जाने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और ई टॉयलेट का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगी. करीब 1 घंटे तक लोग मशक्कत करते रहे और बाद में पुलिस भी जमकर जूझी. घंटो की मशक्कत के बाद दरवाजा खोलने में पुलिस कामयाब तो हो गई. जब दरवाजा खुला, तो सभी के मुंह खुले के खुले रह गए क्योकि अंदर कोई भी नहीं था.

इसे भी पढ़ें- ...जब बकरी के इलाज के लिए बुलाई 108 एंबुलेंस


Intro:उन्नाव:-यू तो अक्सर पुलिस प्रशासन झूठी अफवाहों और खबरों से बचने का पाठ पढ़ाती रहती है लेकिन उन्नाव के जिला अस्पताल में एक सूचना को लेकर घंटो पुलिस कर्मी हांफते रहे और बाद में वो सूचना अफवाह निकली दरहसल जिला अस्पताल में बने ई टॉयलेट में एक महिला के अंदर फस जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुची और ई टॉयलेट का दरवाज़ा खोलने का प्रयास करने लगी लगभग 1 घंटे तक लोग मशक्कत करते रहे और बाद में पुलिस भी जमकर जूझी हालांकि घंटो की मशक्कत के बाद दरवाज़ा खोलने में पुलिस कामयाब तो हो गयी लेकिन जब दरवाज़ा खुला तो सभी के मुंह खुले के खुले रह गए क्योकि अंदर कोई भी नही था।






Body:
उन्नाव के जिला अस्पताल में बने ई टॉयलेट के बाहर आज उस समय लोगो का मजमा लगना शुरू हो गया जब टॉयलेट के अंदर एक महिला के फसे होने की खबर मिली फिर क्या था लोग दरवाज़ा खोलने के लिए घंटो जूझते रहे और महिला को आवाज़ भी देते रहे लेकिन काफी प्रयास के बाद जब दरवाज़ा नही खुला तो लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी फिर क्या था मौके पर पहुची पुलिस भी अंदर बंद महिला को आवाज़ देकर कड़ी खोलने की तरकीब बताते रहे लेकिन घंटो मशक्कत के बाद जब सफलता नही मिली तो पुलिस ने लोहे की राड की मदद से दरवाज़ा खुलवाया लेकिन जैसे ही दरवाज़ा खुला लोग भौचक्के रह गए क्योकि दरवाज़े के अंदर कोई भी नही था जिसके बाद लोग हँसते रहे और पुलिस भी घंटो पसीना बहाने के बाद बैरंग वापस लौट गई।


बाईट--रतीश त्रिवेदी (प्रत्यक्षदर्शी)



Conclusion:वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.